Kareena Kapoor बनीं बॉलीवुड की क्वीन..25 साल किया इंडस्ट्री पर राज, अचीवमेंट पर मिला ये खास तोहफा

करीना कपूर ने बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस को सम्मानित करने के लिए करीना कपूर फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसके लिए उनकी शानदार फिल्में रिलीज की जाएंगी.

करीना कपूर ने बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस को सम्मानित करने के लिए करीना कपूर फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसके लिए उनकी शानदार फिल्में रिलीज की जाएंगी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
kareena Kapoor film festival

kareena Kapoor film festival: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की टॉप स्टार हैं. वह सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि फैंस की भी फेवरेट हैं. हाल में करीना की द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders) रिलीज हुई है जो सिनेमाघरों में सुस्त प्रदर्शन कर रही है. बॉलीवुड में करीना के 25 साल पूरे होने वाले हैं. एक्ट्रेस को इस मौके पर खास सम्मान मिला है. करीना के सम्मान में एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisment

करीना की शानदार फिल्में
करीना कपूर की इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए उनको खास तोहफा मिला है. बॉलीवुड में करीना ने 25 साल राज किया है. उन्होंने कभी खुशी कभी गम में पू जैसा आइकॉनिक रोल प्ले किया था. वहीं जब वी मेट में वह बातूनी गीत बनकर सबकी फेवरेट बन गई थीं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 25 कंप्लीट करने पर खास तोहफा मिला है. करीना के नाम एक फिल्म फेस्टिवल (Kareena Kapoor Film Festival) आयोजित किया जा रहा है. पीवीआर-आईनॉक्स (PVR-INOX) ये फेस्टिवल आयोजित कर रहा है.

वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, "नसों में खून, स्क्रीन पर जादू..., मेरी जॉब जिसे मैं प्यार करती हूं...मेरे अंदर की आग... अगले 25 साल के लिए शुभकामनाएं." 

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai Doll: मार्केट में आ गई ऐश्वर्या राय डॉल, देखकर कनफ्यूजिया जाएंगे सलमान खान

ये भी पढ़ें- Shakira के साथ लाइव शो में मर्दों ने कर दी ऐसी नीच हरकत, स्टेज छोड़कर भागी सिंगर

करीना के नाम बना इतिहास
करीना कपूर खान भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस हैं जिनके नाम फिल्म फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा है. उनसे पहले दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन के नाम पर ही फिल्म फेस्टिवल आयोजित हुए हैं. करीना कपूर के फैंस भी इसको लेकर एक्साइटेड हैं.

करीना कपूर बॉलीवुड के रॉयल कपूर खानदान की छोटी बेटी हैं. उन्होंने करिश्मा कपूर की तरह एक्टिंग में करियर बनाया और बेबो बनकर छा गईं. एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू की थी. करीना ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था.  उनके नाम 50 से ज़्यादा फ़िल्में दर्ज हैं जिसमें क्रू, अशोका, चमेली, कभी ख़ुशी कभी ग़म, ओमकारा, जब वी मेट, हीरोइन, 3 इडियट्स, उड़ता पंजाब, बजरंगी भाईजान शामिल हैं. फ़ैंस उन्हें रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में देखेंगे.

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Bollywood News bollywood news hindi actress kareena kapoor Bollywood news and gossip Bollywood News gossip Actor Kareena Kapoor
      
Advertisment