Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने श्रुतिका पर किया घटिया कमेंट, घर में मचा बवाल

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जैसे-जैसे शो पुराना हो रहा ये और दिलचस्प होता जा रहा है. वहीं शो के कंटेस्टेंट भी लोगों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन शो में कंटेस्टेंट के बीच हुए झड़प की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. अब हाल ही में करण और श्रुतिका के बीच हुई लड़ाई चर्चा में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-05-Dec-2024-12-47-PM-7570

करण ने श्रुतिका पर किया घटिया कमेंट

Bigg Boss 18: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. जैसे-जैसे शो पुराना हो रहा ये और दिलचस्प होता जा रहा है. वहीं शो के कंटेस्टेंट  भी लोगों को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन शो में कंटेस्टेंट के बीच हुए झड़प की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. अब हाल ही में करण और श्रुतिका के बीच हुई लड़ाई चर्चा में है.

Advertisment

करण ने श्रुतिका पर किया घटिया कमेंट

दरअसल, टाइम गाॅड टास्क के दौरान करण और श्रुतिका के बीच बहस हो जाती है और श्रुतिका, करण पर गेम के लिए 2 औरतों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती हैं. श्रुतिका कहती है कि करण टास्क के दौरान वॉशरूम चले गए और शिल्पा और चुम उनकी जगह पर गेम खेलते हैं. इसपर करण वीर, श्रुतिका को बोले थे कि सुसु कराके आओ, बग्गू भाई को सुसु... करवाते हो. इसके बाद करण वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट को बताते हैं कि श्रुतिका, तजिंदर बग्गा को टॉलेट करना सिखाएंगी. करण के इस बयान से घर में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि सभी ने उनकी टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की.

विवियन ने किया श्रुतिका को सपोर्ट

श्रुतिका ने इस बयान पर आपत्ति जताई और बताया कि उन्होंने बस तजिंदर बग्गा को वॉशरूम में हाइजीन मेंटेन करने के लिए कहा था. इस बयान के बाद, श्रुतिका और चुम में भी लड़ाई हुई क्योंकि बाद वाले ने करण को नहीं सिखाया. वहीं करण के ऐसा बलोने पर विवियन डीसेना ऑब्जेक्शन करते हैं. श्रुतिका के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए विवियन करण से बोलते हैं कि वह एक शादी शुदा लड़की है. विवियन कहते हैं कि 'तू एक शादी शुदा लड़की को बोल रहा है कि वो किसी और मरेद को सुसु करना सिखाएगी?  करण के इस बयान के बाद घर में काफी हंगामा देखने को मिला. इस पर लंबे समय तक बहस चलती रही. 

ये भी पढे़ं- सोनाक्षी सिन्हा ने शादी में हुई गड़बड़ी का किया खुलासा, कहा- 'जो देखा उसके पीछे सच कुछ और था'

मनोरंजन न्यूज Vivian Dsena Entertainment News in Hindi karan veer mehra एंटरटेनमेंट न्यूज Shilpa Shirodkar rajat dalal latest-news Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 House Viral Video
      
Advertisment