तेजस्वी प्रकाश से पहले भी इन एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आ चुके हैं करण कुंद्रा, देखें नाम

करण कुंद्रा ने टीवी की दुनिया में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. करण टीवी सीरियल्स की दुनिया के सबसे स्मार्ट एक्टर में से एक है. करण कुंद्रा 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे.

करण कुंद्रा ने टीवी की दुनिया में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. करण टीवी सीरियल्स की दुनिया के सबसे स्मार्ट एक्टर में से एक है. करण कुंद्रा 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करण कुंद्रा

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा को इंडस्ट्री के सबसे स्मार्ट और वर्सटाइल एक्टर में से एक माना जाता है. करण का जन्म 11 अक्टूबर 1984 के दिन पंजाब के जालंधर में हुआ था.उनके पिता एसपी कुंद्रा का पंजाब में कंस्ट्रक्शन बिज़नेस है. उनकी मां सुनीता कुंद्रा होममेकर हैं . रिपोर्ट की मानें तो करण की तीन बहनें भी हैं. करण की गिनती पढ़े-लिखे एक्टर में की जाती है.  उनकी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के अजमेर स्थित मायो कॉलेज में हुई थी. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते है. करण काफी टाइम से तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे है. लेकिन इससे पहले भी एक्टर कई हसीनाओं के साथ रिलेशनशिप में थे.

करण और तेजस्वी की लव लाइफ 

Advertisment

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के मोस्ट फेमस कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन  करण तेजस्वी से पहले भी कई एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.करण कुंद्रा टीवी के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रेटी में से एक हैं. उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है.  करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लविंग कपल में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में शुरु हुई थी. 

इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम 

 साल 2012 में करण कुंद्रा और मधुरा नाइक के रिलेशन के चर्चे थे. दोनों अक्सर एक साथ नजर आते थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद करण की लाइफ में 'कितनी मोहब्बत है' फेम एक्ट्रेस कृतिका कामरा आईं. इस शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन क्रेमिस्ट्री को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया गया था.  हालांकि दोनों ही अपने काम में इतने बिजी हो गए थे कि इस वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

कृतिका कामरा के बाद इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम

कृतिका कामरा से ब्रेकअप के बाद करण कुंद्रा की लाइफ में मॉडल और वीजे अनुषा दांडेकर खुलेआम करण से अपने प्यार का इजहार करती थी. वहीं करण ने भी काफी समय तक एक्ट्रेस को डेट किया. हालांकि फिर दोनों के बीच अनबन की वजह से इनका रिश्ता खत्म हो गया. इसी के साथ करण कुंद्रा का नाम एक्ट्रेस योगिता बिहानी के साथ भी जुड़ चुका है. 

Karan Kundra Career karan kundra and tejasswi prakash karan kundra and afsana karan kundra karan kundra birthday karan kundra news big boss 15 karan kundra Karan Kundra Life Karan Kundra Tejasswi Prakash
Advertisment