Advertisment

'The Traitors': क्या है करण जौहर के शो का कॉन्सैप्ट? अनपुमा फेम सुधांशु पांडे-राज कुंद्रा से लेकर ये 14 कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा

Karan Johar 'The Traitors': 'द ट्रैटर्स' की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है, जिसके लिए करण जौहर इन दिनों वहां मौजूद है. चलिए जानते हैं, इस शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे और शो से जुड़ी हर एक जानकारी-

author-image
Sezal Thakur
New Update
The Traitors  Show

Karan Johar 'The Traitors'

Advertisment

Karan Johar 'The Traitors': फैंस जहां टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो  'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम 'द ट्रैटर्स' है. ये शो अमेरिकी शो का इंडियन वर्जन है, जिसे बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हॉस्ट करने वाले हैं. इस शो में 14 कंटेस्टेंट 14 दिनों के लिए एक पैलेश में रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है, जिसके लिए करण जौहर इन दिनों वहां मौजूद है. चलिए जानते हैं, इस शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे और शो से जुड़ी हर एक जानकारी- 

क्या है 'द ट्रैटर्स' शो का कॉन्सैप्ट?

'द ट्रैटर्स' शो में 14 कंटेस्टेंट्स होंगे. जिन्हें दो हफ्तों के लिए एक साथ रहना होगा. इस दौरान इन लोगों को दो टीमों में बांटा जाएगा, 'फेथफुल' और 'ट्रैटर्स'. इसमें जो लोग ट्रैटर्स ग्रुप में होंगे वो  वफादारों को खत्म करने के लिए मिलकर काम करेंगे. वहीं, वफादारों को खेल में जीवित रहने और जीतने के लिए ट्रैटर्स पहचान करनी होगी और उन्हें बेनकाब करना होगा. शो के कॉन्सैप्ट से तो लग रहा है कि ये काफी मजेदार होने वाला है. शो में लड़ाई, धोखा, दोस्ती हर एक चीच देखने को मिलेगी. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं, शो को लेकर मीडिया में कई नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी ये नाम कंफर्म नहीं किए गए हैं.

फिलहाल ये 13 नाम आए सामने

1. राज कुंद्रा
2. एक्ट्रेस उर्फी जावेद
3. एक्ट्रेस जन्नत जुबैर
4. स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल
5. एक्टर आशीष विद्यार्थी
6. एक्टर-मॉडल साहिल सलाथिया
7. रैपर रफ्तार
8. फैशन क्रिटिक सूफी
9. अनपुमा फेम सुधांशु पांडे
10. एक्टर करण कुंद्रा
11. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर
12. एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन
13. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा

ये भी पढ़ें- Aditya Roy Kapur ने Ananya Panday को प्यार में दिया धोका? एक्ट्रेस का ब्रेकअप को लेकर बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- Mohanlal: यौन उत्पीड़न मामले में फंसे साउथ स्टार मोहनलाल की गंदी हरकत करते वीडियो वायरल, देखकर शर्मसार हो जाएंगे आप

uorfi javed Raftaar director karan johar The Traitors Entertainment News karan kundra Sudhanshu Pandey Sudhanshu Pandey in Anupamaa karan-johar prime video Raj Kundra
Advertisment
Advertisment
Advertisment