/newsnation/media/media_files/2025/08/25/do-you-wanna-partner-2025-08-25-15-57-52.jpg)
Do You Wanna Partner OTT Release Date: कॉमेडी-ड्रामा का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों के लिए एक नई और तजा वेब सीरीज जल्द ही OTT पर दस्तक देने वाली है. जी हां, 'Do You Wanna Partner' नामक इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी दो पक्की सहेलियों के किरदार में नजर आएंगी, जो मिलकर एक अनोखा बिजनेस स्टार्टअप शुरू करती हैं.
आपको बता दें कि धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज को करण जौहर, आदर पूनावाला और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है. शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार हैं. वहीं निर्देशन की कमान कॉलिन डी’कुन्हा ने संभाली है, जबकि कहानी नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है. इसके क्रिएटर मिथुन गंगोपाध्याय और निशांत नायक हैं.
कहानी- दो सहेलियां, एक स्टार्टअप और ढेर सारी मस्ती
'Do You Wanna Partner' एक मॉडर्न और मजेदार कॉमेडी-ड्रामा है, जो शहरी जीवन में महिलाओं की महत्वाकांक्षा और आत्मनिर्भरता की कहानी कहती है. कहानी है शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की दो जिंदादिल सहेलियां जो एक क्राफ्ट बीयर स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करती हैं. इस पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में कदम रखते हुए वो न सिर्फ सामाजिक सोच को तोड़ती हैं, बल्कि हर अड़चन का सामना भी पूरे जज्बे, जुगाड़ और स्टाइल से करती हैं.
दमदार कलाकारों से सजी सीरीज
इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, सूफी मोतीवाला, रणविजय सिंघा भी नजर आने वाले हैं. वहीं हर कलाकार अपनी भूमिका में गहराई और मजेदार रंग भरता नजर आएगा.
कब और कहां देखें?
वहीं आपको बता दें कि 'Do You Wanna Partner' का प्रीमियर 12 सितंबर 2025 को Prime Video पर किया जाएगा. ये सीरीज भारत समेत दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगी.