/newsnation/media/media_files/2025/06/27/kapoor-family-son-did-such-thing-with-this-muslim-actress-then-one-night-stand-spoiled-both-relation-2025-06-27-14-03-31.jpg)
Kapoor Family Son Relationship With This Actress
Kapoor Family Son Relationship With This Actress: सिनेमा जगत के मशहूर कपूर खानदान के बारे में तो हार कोई जानता है, लेकिन आज हम आपको इस खबर में बॉलीवुड के एक और कपूर खानदान के के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, हम आपको उनकी शादी से पहले रही लव लाइफ के बताने वाले हैं, जो उस समय काफी चर्चा में रही थी. तो फिर चलिए बिना देरी किए आपको इसके बारे में बताते हैं.
आखिर कौन है कपूर खानदान का वो चिराग?
दरअसल, हम कपूर खानदान के जिस चिराग की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि बोनी कपूर और अनिल कपूर के भाई संजय कपूर हैं. जी हां, एक समय था जब संजय कपूर और तब्बू का सीरियस अफेयर था. इन दोनों ने एक साथ 'प्रेम' फिल्म में काम किया था. वहीं 'प्रेम' की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
'मैं उस समय तबू को डेट कर रहा था'
आपको बता दें कि संजय कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं उस समय तब्बू को डेट कर रहा था. लेकिन, फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक हम एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे.' वहीं जब तब्बू और संजय रिलेशनशिप में थें उस दौरान सभी को उम्मीद थी कि दोनों शादी करेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया. रिपोर्ट के अनुसार इस कपल के ब्रेकअप के पीछे की वजह एक्टर का वन नाइट स्टैंड बताया गया.
वन नाइट स्टैंड
वहीं तब्बू ने एक बार ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन, वो दूसरी तरफ महीप के कॉन्टैक्ट में थे. बता दें संजय और महीप की लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड के बाद से ही शुरू हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली.' दूसरी तरफ संजय संग ब्रेकअप के बाद तब्बू ने साजिद नाडियाडवाला को भी डेट किया लेकिन ये रिश्ता नहीं चल पाया. उसके बाद नागार्जुन संग भी 10 साल रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी और तब्बू आज तक कुंवारी हैं.