Kantara 2: ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा चैप्टर 1' के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन मचेगा भूतखेला का तांडव

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा ने पूरे देशभर में धमाल मचाया था. लंबे समय से दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. आज खुद डायरेक्टर शेट्टी ने इसकी घोषणा कर दी है.

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा ने पूरे देशभर में धमाल मचाया था. लंबे समय से दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. आज खुद डायरेक्टर शेट्टी ने इसकी घोषणा कर दी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Kantara Chapter 1 release date

Kantara 2: कन्नड़ फिल्म एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' जल्द ही आने वाली हैं. आखिरकार आज फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अभिनेता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी शानदार घोषणा की।.फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी. एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, "वह क्षण आ गया है. दिव्य वन फुसफुसाता है. 'कंतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज 2 अक्तूबर को अगले साल 2025 में रिलीज होगी. #KantaraChapter1onOct2 #Kantara"/s 

Advertisment

ये भी पढ़ें- पटना में 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च होने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ऐसी बात, अल्लू अर्जुन सुनकर हो जाएंगे गदगद

ऋषभ शेट्टी लाएंगे प्रीक्वल
कंतारा: चैप्टर 1 अगले साल मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक होगी. मेकर्स ने इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज़ करने की प्लानिंग कर ली है. फिल्म को पहली किस्त को घटनाओं का प्रीक्वल बताया जा रहा है. इस फिल्म में कंतारा से पहले की घटनाओं को दिखाया जाएगा. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की कहानी और बारीकियों का खुलासा नहीं किया है. ऋषभ द्वारा लिखित और निर्देशित 'कंतारा 1' को लेकर अभी काफी रहस्य बने हुए हैं.

ऋषभ शेट्टी की पोस्ट पर फैंस ने अपनी खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर की है. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "एक बार फिर राज करने आ रहा हूं" जबकि एक अन्य नेटिजन ने टिप्पणी की, "बहुत लंबा इंतजार @rishabshettyofficial। कृपया पहले से तैयार करने का प्रयास करें.!"

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer: श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना के साथ पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन, आज होगा 'पुष्पा 2' ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च

ऋषभ शेट्टी वर्तमान में कंटारा के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं. कथित तौर पर प्रोडक्शन अपने तीसरे शेड्यूल में है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पहले खुलासा किया था कि आधी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और अब बाकी हिस्से की शूटिंग की जाएगी.फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी घुड़सवारी और कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. फिल्म एक बार फिर भूतखेला का तांडव देखने को मिलेगा.

कंतारा की पहली किस्त में शिव की कहानी और पंजुरली दैव से जुड़ी कहानियों को पेश किया गया था. हालाँकि, प्रीक्वल में इन घटनाओं की बारिकयों को दिखाया जाएगा.

Kantara 2 Rishab Shetty film rishab shetty kantara Kantara Kantara 2 Release Date Rishab Shetty
      
Advertisment