कभी खेत तो कभी जंगल में कंगना रनौत करती थीं ये काम, फोटो देख एक्ट्रेस को पहचानना हुई मुश्किल

Kangana Ranaut Old Photos: एक्ट्रेस कंगना रनौता ने बचपन की तस्वीरें शेयर की. साथ ही बताया कि वो कैसे कभी खेत तो कभी जंगल में अपना फोटोशूट करवाया करती थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kangana Ranaut (13)

Kangana Ranaut Old Photos

Kangana Ranaut Old Photos: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन एक्ट्रेस किसी ना किसी मुद्दें पर कुछ ऐसा कह देती हैं कि बवाल मच जाता है. हालांकि इन सबके बीच एक्ट्रेस का उनके गांव मंडी (हिमाचल) को लेकर प्यार अक्सर नजर आता है. मंडी में ही एक्ट्रेस का बचपन बिता है और अब एक्ट्रेस अपनी उन्हीं पुरानी यादों में खो गई हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर  पुरानी एल्बम का पिटारा शेयर किया. अपने भाई अक्षत के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैसे कभी खेत तो कभी जंगल में अपना फोटोशूट करवाया करती थी. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने भाई के लिए लिखा खास नोट

कंगना ने अपने भाई अक्षत की बचपन की फोटो शेयर कर बताया कि उनकी दादी उनसे भगवान से भैया मांगने को कहती थी और वो पूरे मन से प्रार्थना करती थी. कंगना ने भाई अक्षत के जन्मदिन की कुछ और पुरानी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपने भाई को केक खिलाती और गिफ्ट देती नजर आई. इन तस्वीरों में कंगना की बहन रंगोली भी दिखाई दे रही हैं. साथ में कंगना रनौत की मां और ढेर सारे बच्चे भी दिख रहे हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी कई पुरानी फोटोज शेयर कि और कहा कि 'मैं जब भी पुरानी एल्बम खोलती हूं तो अपनी तस्वीरें देखकर ही हंसी छूट जाती है। मैं बहुत फनी बच्ची थी.'

kangana (2)

खेतों में करवाती थी फोटोशूट

कंगना ने अपनी खेत में बैठे और घर में मेकअप करते और पोज देते हुए फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- ' मैंने अपनी सेविंग्स से एक कैमरा खरीदा था. पापा जब भी हमें बाहर घुमाने ले जाते तो मैं पूरे समय फोटो क्लिक करती रहती थी. वो जब भी गाड़ी रोकते तो मैं बाहर कूदकर तुरंत पोज देने लगती. मुझसे जब भी पढ़ाई करने के लिए कहा जाता था, तो मैं कमरा बंद कर लिया करती और फिर अपने साथ यह सब करके पोज दिया करती.' कंगना नेखेत में बैठकर भी तस्वीर शेरयर की और लिखा- 'मुझसे जब भी किचन गार्डन से सब्जियां लाने के लिए कहा जाता था तो मैं वहां भी पोज देने लगती थी.' वहीं अब कंगना की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

kangana (1)

ये भी पढ़ें- बिन ब्याही मां की बेटी हैं रेखा, पिता थे साउथ के सुपरस्टार; जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़े 10 बड़े फैक्ट

Kangana Ranaut actor kangana ranaut Actress Kangana Ranaut अभिनेत्री कंगना रनौत
      
Advertisment