Kangana Ranaut Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस मोर के साथ डांस करती दिख रही हैं. अब सोशल मीडिया पर कंगना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अपने इस वीडियो को लेकर कंगना अब पाकिस्तानी यूज़र्स के निशाने पर आ गई हैं.
यूजर्स ने इस वजह से किया ट्रोल
दरअसल, इस वीडियो पर कंगना ने जो गाना लगाया था वो एक पाकिस्तानी सॉन्ग है. ऐसे में इसको लेकर अब एक्ट्रेस पाकिस्तानी यूज़र्स के निशाने पर आ चुकी है. एक यूजर ने तो कंगना का मजाक बनाते हुए लिखा है कि 'वाह छिपकली फिर भी तुम पाकिस्तानी गानों की दीवानी ही हो', तो वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा कि 'पाकिस्तान की बुराई की और अब पाकिस्तानी गाने पर ही रील लगा रही हो इसे हाइपोक्रेसी कहते हैं.' कंगना को और किसने क्या कहा है ये जानने के लिए देखें ये वीडियो..