New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/whamtmF3CaYzCt8ZDALx.jpg)
Kangana Ranaut-Soni Razdan
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kangana Ranaut-Soni Razdan
Kangana Ranaut-Soni Razdan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. कंगना कभी भी, कुछ भी बोलने से पीछे नहीं हटती है. एक्ट्रेस बॉलीवुड में अक्सर नेपो किड्स को लेकर कमेंट करती रहती है. वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर भी कंगना कई बार निशाना साध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें 'चुड़ैलों' को ऐसी महिलाओं के रूप में बताया जो 'हायर सेल्फ' से जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट की जहां सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने तारीफ की है, वहीं आलिया भट्ट की मां मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने निशाना साधा है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले कंगना ने चुड़ैलों से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था और कहा था कि ये उन लोगों के लिए खतरनाक बनती हैं जो पिंजरे में बंद हैं या शापित हैं. वहीं अब आलिया भट्ट की मां ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'कौन जानता है कि हमें चुड़ैलों से डरना क्यों सिखाया गया है, ना कि उन लोगों से जिन्होंने उन्हें जिंदा जला दिया.' वहीं अब सोनी के पोस्ट को कंगना के पोस्ट से जोड़ा जा रहा है और माना जा रहा है कि वो एक्ट्रेस पर निशाना साध रही हैं. क्योंकि हाल ही में कंगना ने आलिया की फिल्म जिगरा की असफलता को लेकर कमेंट किया था.
दरअसल, जॉन कॉलिन्स नाम के एक यूजर ने लिखा, 'चुड़ैलों से मत डरो, उन लोगों से डरो जिन्होंने उन्हें जलाया है.' इसी पोस्ट को कंगना ने शेयर किया था और लिखा था- 'चुड़ैलें वो महिलाएं होती हैं, जो अपने हायर सेल्फ से जुड़ी होती हैं. उनका इंट्यूशन, आजाद रहने की प्रवृत्ति, अदम्य इच्छा शक्ति और सभी सीमाओं को तोड़ने की अनियंत्रित इच्छा उन्हें रहस्यमय, भयावह और उन लोगों के लिए खतरनाक बनाती है जो पिंजरे में बंद हैं और शापित हैं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा था- 'पिंजरे में बंद लोगों का मानना है कि प्रतिभाशाली लोगों में कुछ बुरी शक्तियां होती हैं और उन्हें जलाकर राख कर देना चाहिए. स्मार्ट विकल्प चुनें, प्रेरित होना चुनें. पिंजरे को तोड़े और मुक्त हो जाएं' एक्ट्रेस के इस पोस्ट को सामंथा रुथ प्रभु ने भी शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ चुनी इस्लाम की राह, हिजाब पहनते ही हुई इस बात की शर्मिंदगी