बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने फिल्मी करियर को लेकर अजब-गजब खुलासे करती रहती हैं. कंगना का दावा है कि उन्होंने तीनों खान के साथ काम न करने की कसम खाई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी फिल्में नहीं करेंगी जिसमें हीरोइन का रोल सिर्फ नाच गाने का हो. ऐसे में वह सलमान खान तक की फिल्में ठुकरा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर नया खुलासा किया है. कंगना ने कहा कि रणबीर कपूर खुद उनके घर अपनी एक फिल्म का ऑफर लेकर आए थे. उन्होंने रणबीर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'एनिमल' (Animal) की भी आलोचना की है.
रणबीर को सबके सामने बेइज्जत कर चुकी हैं कंगना
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, कंगना ने खुलासा किया कि उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' (Sanju) ठुकरा दी थी. इसमें रणबीर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि रणबीर ने खुद उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहा था. कंगना से जब पूछा गया कि क्या उनके लिए उन लोगों से बातचीत करना अजीब हो जाता है, जिन्हें उन्होंने सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया या उनके साथ काम करने से मना कर दिया था?
रणबीर घर आए और बोले- फिल्म कर ले यार
कंगना ने जवाब दिया कि उन्होंने बड़े सितारों के कई फिल्म प्रस्तावों को ठुकरा दिया था, लेकिन इससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर कोई फर्क नहीं पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा, रणबीर कपूर खुद मेरे घर आए और कहा, 'संजू में रोल कर ले प्लीज'लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया."
सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्में ठुकरा दीं
इतना ही नहीं कंगना रनौत ने दावा किया है कि उन्होंने सलमान खान की दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' ठुकरा दी थीं. हालांकि, कंगना ने कहा कि सलमान खान के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं. कंगना ने बताया कि, "सलमान ने मुझे 'बजरंगी भाईजान' में एक रोल ऑफ़र किया था. मैंने कहा, 'ये क्या रोल दिया है?' फिर उन्होंने मुझे 'सुल्तान' के लिए अप्रोच किया. मैंने उसे स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा, 'अब मैं तुम्हें और क्या ऑफ़र करूं?"
सलमान की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा, "सलमान बहुत दयालु हैं, वे मुझसे बात करते रहते हैं.अब भी 'इमरजेंसी' के लिए उन्होंने कहा, 'मुझे देखना है. इसलिए, उन्होंने हमारे कॉमन फ्रेंड को भेजा और कहा, 'तुम जाकर देखो कि उन्होंने किस तरह की फिल्म बनाई है. मैंने उसे फिल्म दिखाई.उसने मुझे कॉल किया और कहा, 'यह एक अच्छी फिल्म है।'
अक्षय कुमार की ये फिल्म रिजेक्ट कर दी
कंगना ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार ने उन्हें 'सिंह इज ब्लिंग' का हिस्सा बनने के लिए कहा था. जब उन्होंने मना कर दिया, तो कंगना ने कहा कि अक्षय ने उनसे मजाक में कहा, "तुम मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं. तुम्हें मुझसे दिक्कत है."