/newsnation/media/media_files/YKy7aTg8TQdjeZw3TaFB.jpg)
कंगना ने चिराग संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
Kangana Ranaut On Relationship with Chirag Paswan: बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत जो कि अब सांसद भी बन गई हैं वो इस वक्त अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में भी एक्ट्रेस ने खुलकर हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज में बात की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने चिराग पासवान संग उड़ रहे अफेयर की अफवाहों पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा कर दिया है कि चिराग संग उनका क्या रिश्ता है. वहीं इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग प्लान का भी खुलासा किया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
कंगना ने चिराग संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत न्यूज18 इंडिया के चौपाल इवेंट में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति से लेकर अपनी शादी तक हर मुद्दे पर बात की. इसी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से उनके और चिराग पासवान के रिश्ते के बारे में भी पूछा गया. इवेंट में जब चिराग पासवान संग उनकी वायरल फोटो दिखाई गई तो ये देखखर वो बोलीं- 'ये मेरे को-एक्टर रह चुके है, हम लोगों ने साथ में फिल्म भी. ऐसे में हर जगह मुझे मेरी और चिराग की इस फोटो को लेकर सफाई क्यों देनी पड़ती है. बार-बार ये सब सुनकर अब तो हमें भी ऐसा ही लगता है कि कुछ है क्या? हालांकि इसके बाद कंगना ने साफ कर दिया कि उनके और चिराग के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है. दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. वहीं इस दौरान चिराग की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'चिराग बहुत हम्बल पर्सन हैं'.
वेडिंग प्लान किया रिवील
इसके अलावा इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग प्लान को लेकर भी खुलासा किया है. इवेंट में जब कंगना रनौत से पूछा गया कि ' क्या अब आप लाइफ में आगे बढ़ेंगी? क्या अब आप भी शादी करेंगी? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'जाहिर तौर पर मैं शादी करना चाहती हूं.' इसके बाद जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या सांसदी के इसी कार्यकाल में वह घर बसाएंगी? इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि, 'उम्मीद तो है. उसके बाद तो करने का फायदा ही नहीं है फिर...' कंगना ये बोलकर अपनी हंसी को रोक नहीं सकीं. ऐसे में कंगना का ये बयान सुनकर तो यही कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस भी जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने इस दौरान ये खुलासा नहीं किया कि वह किस साल और किससे शादी करने वाली हैं.
कंगना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘तेजस’ में नजर आई थीं. इन दिनों एक्ट्रेस इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक नजर आएंगे. ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- 'मुझे रेप की धमकी मिली, 'बाॅलीवुड एक्टर्स करते हैं शोषण...' कंगना रनौत के हालिया बयान से मची खलबली