/newsnation/media/media_files/o0rLlCsaEjkmFG5UuzBt.jpg)
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut Statement: एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत का बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर्स के साथ 36 का आंकड़ा है. वह फिल्म जगत में सक्रिय तो हैं लेकिन ना तो बॉलीवुड पार्टियों में जाना पसंद करती हैं और ना ही किसी एक्टर के साथ घूमती-फिरती नजर आती हैं.बॉलीवुड में उनका कोई भी दोस्त नहीं है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है कि लोग उनके बारे में गलत धारणा क्यों रखते हैं और उन्होंने ये भी कहा कि लोग उनसे डरते हैं.
कंगना को नहीं है पछतावा
राज शमानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कंगना रनौत ने अपने बयानों के बारे में कहा- 'मुझे मेरे अब तक दिए गए किसी भी बयान पर कोई पछतावा नहीं है. अगर मेरे बयान इतने बेतुके हैं, तो क्या आप एक भी बयान दे सकते हैं... नहीं, कभी नहीं, मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा है जो सच नहीं है, कभी नहीं. .. मैंने कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं किया है, लेकिन मेरे साथ खिलवाड़ किया गया है। मैं ही वह व्यक्ति हूं जो झगड़े को खत्म करती हूं, मैं यह सुनिश्चित करती हूं लेकिन मैंने कभी झगड़ा शुरू नहीं किया है.'
ये भी पढ़ें-Stree 2 BO Collection Day 3: स्त्री 2 का गदर, तीन दिन में सबको पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड
कंगना से कौन डरता है?
वहीं लोगों के मन में अपने लिए गलत धारणा को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि लोगों ने मुझे गलत समझा है. असल में वे मुझसे डरते हैं. जो लोग बेईमान हैं, जिन्होंने दूसरों के साथ अन्याय किया है, वे मुझे देखते हैं और मुझसे बहुत डरते हैं' इसके अलावा राजनीति में शामिल होने के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं बैठकर चीजों के बारे में सोचती नहीं हूं. जिंदगी आपको खुद उस जगह ले जाएगी जिसके आप हकदार हैं. अगर आप बैठ कर सोचते रहेंगे तो दरवाजे बंद हो जाएंगे.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: मास्क बांध बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड कर रही एक्ट्रेस को पहचान गए लोग, कर दिया ट्रोल