/newsnation/media/media_files/2024/11/09/Zgq1v2Efk9cqJoR3Jf58.jpg)
Kangana Rananut Nani Death
Kangana Rananut Nani Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है, उनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा थी. कंगना ने ये दुखद खबर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. कंगना ने अपनी नानी के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर एक भावुक नोट लिखा है. साथ ही उन्होंने अपनी नानी को बेहद हिम्मत वाली महिला बताया. एक्ट्रेस ने अपने फैंस से अपील की है कि वे उनकी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
नानी के साथ शेयर की फोटो
कंगना रनौत ने अपनी नानी के साथ एक हंसते हुए फोटो शेयर की. इसी के साथ उन्होंने लिखा- ‘कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हुआ. सारा परिवार शोक में है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.' अपने अगले पोस्ट में कंगना ने बताया कि उनकी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'नाना जी के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छे इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा हासिल करें और उन्होंने जोर दिया कि उनकी विवाहित बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना खुद का करियर बनाना चाहिए. उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिली जो उन दिनों एक दुर्लभ उपलब्धि थी.'
नानी को आया था ब्रेन स्ट्रोक
एक्ट्रेस ने इसी के साथ खुलासा किया कि उनकी नानी 100 साल से ऊपर होने के बाद भी काफी स्वस्थ थी और अपना सारा काम खुद ही करती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि- ‘कुछ दिन पहले वो अपना कमरा साफ कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया, जिसके कारण वो बिस्तर पर पड़ी रहीं और उस स्थिति में उनके लिए ये बेहद दर्दनाक था. वो हमेशा हमारे DNA और हमारी उपस्थिति में रहेंगी और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.' एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म इमरजेंसी पर रोक लग गई थी, लेकिन अब उसे सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- 'जान ले लूंगा, मैं सीरियस हूं', किसको लेकर इतना भड़क गए वरुण धवन, जानें क्या हो गया?