'IC814' Row: वेब सीरीज पर सरकार की चेतावनी, 'देश की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं चलेगा', नेटफ्लिक्स ने दिया आश्वासन

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि सीरीज़ ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और इसमें 'आतंकवाद समर्थक' और 'सरकार विरोधी' बदलाव किए गए हैं.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि सीरीज़ ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और इसमें 'आतंकवाद समर्थक' और 'सरकार विरोधी' बदलाव किए गए हैं.

author-image
Garima Sharma
New Update
IC814 Row

'IC814' Row: वेब सीरीज पर सरकार का चेतावनी, 'देश की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं चलेगा', नेटफ्लिक्स ने किया आश्वासन"

Advertisment

सीरीज़ की कहानी उस भयावह घटना पर केंद्रित है जब आतंकवादियों ने भारतीय एयरलाइंस के विमान IC 814 को अपहरण कर लिया था. इस अपहरण ने पूरे देश को हिला दिया था और सात दिनों तक जारी रहा था. यह वेब शो, जो कि कैप्टन देवी शरण और श्रींजय चौधरी की किताब फ्लाइट इनटू फियर ए कैप्टन स्टोरी से प्रेरित है, का प्रीमियर 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर हुआ.

कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

हालांकि इस सीरीज़ को पॉजिटिव रिव्यू मिली हैं, लेकिन इसके कंटेंट ने कुछ लोगों की इमोशन्स को ठेस पहुंचाई है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आरोप लगाया है कि सीरीज़ ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और इसमें 'आतंकवाद समर्थक' और 'सरकार विरोधी' बदलाव किए गए हैं. इनमें से कुछ आरोप सीरीज़ में अपहरणकर्ताओं के नाम हिंदू देवताओं के नाम पर रखे जाने को लेकर भी हैं, जो धार्मिक इमोशन्स को आहत करने का कारण बने हैं.

नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया

इन विवादों के बीच, केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, किसी को भी इस देश के लोगों की इमोशन्स से खेलने का अधिकार नहीं है. भारत की संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए. नेटफ्लिक्स ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वे इस विवादित कंटेंट की समीक्षा करेंगे.

नेटफ्लिक्स ने दिया आश्वासन

साथ ही नेटफ्लिक्स ने भविष्य में उनके प्लेटफॉर्म पर पेश की जाने वाली सभी सामग्री भारतीय लोगों की इमोशन्स के प्रति संवेदनशील होगी. इसके अलावा, दिल्ली उच्च न्यायालय में भी एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें सीरीज़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. जिसमें बताया गया है कि सीरीज़ ने ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है. 

      
Advertisment