/newsnation/media/media_files/2024/10/25/31OpaJfXW3vMsBeFy5ZJ.jpg)
इस एक्ट्रेस ने दी ऐश्वर्या-अभिषेक को शादी बचाने की सलाह
Actress on Abhishek- Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. कपल की शादी को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. दोनों लंबे समय से किसी भी पार्टी या इवेंट में साथ नजर आए हैं. ऐसे में ये सब देखकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि अभी इन खबरों पर न तो ऐश और नहीं अभिषेक ने कोई प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में उनके रिश्ते में क्या कुछ चल रहा है इस बार में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. लेकिन हां एक एक्ट्रेस हैं जो नहीं चाहती कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी कभी भी टूटे.
इस एक्ट्रेस ने दी ऐश्वर्या-अभिषेक को शादी बचाने की सलाह
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी की अफवाहों के बीच तमाम वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच एक एक्ट्रेस का वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को शादी को लेकर एक सलाह देती नजर आ रही हैं. दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम काजोल है. काजोल का ये वीडियो साल 2007 का 'कॉफी विद करण' शो का है. इस दौरान शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी शो में साथ गए थे.
I am differently going to check out this awesome episode of koffee with Karan to see our favourite Kajol and Rani together with Karan sir. #Koffee_With_Karanpic.twitter.com/jwVvO1AWBd
— Rahit Roy (@Rahit_97) December 2, 2023
इस फिल्म को देखने से किया मना
इसी शो के दौरान रैपिड-फायर राउंड गेम खेला गया, जिसमें काजोल से एक सलाह मांगी गई. काजोल से पूछा गया कि वह ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी बचाने के लिए क्या सलाह देंगी. ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा कि वह नहीं चाहेंगी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कभी भी करण जौहर की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' देखें. उन्होंने कहा, 'कैंक मत देखो.' बता दें कि कभी अलविदा ना कहना एक ऐसी फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन हैं और यह फिल्म बेवफाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. उस जमाने में इस तरह की फिल्म बनाने को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी.
ये भी पढ़ें- रैंप वॉक के दौरान अमरीश पुरी के पोते को देख लोगों ने क्या बोला, ‘मोगैंबो खुश हुआ’, देखें वीडियो