बारिश होते ही भजिया-चाय के लिए ऐसे दौड़ीं काजोल, वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी

Kajol Viral Video: बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट्स को फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी बीच हाल ही में काजोल ने एक वीडियो शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectfd bdf

बारिश में दौड़ती दिखीं काजोल

Kajol Viral Video: बाॅलीवुड में काजोल को चुलबुली एक्ट्रेस के तौर पर पहचाना जाता है. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ काजोल अपने अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं. भले ही इन दिनों काजोल किसी  फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट्स को शेयर करती हैं. इसी बीच काजोल ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर फैंस को अपने दिल का हाल बताया है. 

Advertisment

बारिश में दौड़ती दिखीं काजोल

दरअसल, काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुंबई के मौजूदा मौसम की स्थिति पर मजेदार टिप्पणी करते हुए एक अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है. काजोल ने जो वीडियो शेयर किया है वो उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की एक छोटी सी क्लिप है. इसमें वो बारिश में दौड़ती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने मजेदार कैप्शन लिखते हुए अपने दिल की बात बताई है. उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई की बारिश का आनंद लेने के लिए कुछ भजिया और चाय लेने के लिए दौड़ रही हूं.’

फैंस ने किए मजेदार काॅमेंट्स

अब काजोल का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. एक यूजर ने काजोल के इस पोस्ट पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'आप बहुत मज़ाकिया हैं मैम', एक ने लिखा 'अंजलि हमेशा मूड में रहती हैं', वहीं एक यूजर ने तो इसपर बड़ा ही मजेदार काॅमेंट किया है. उसने लिखा- 'Meme creator नहीं बल्कि हमारी काजोल बेस्ट हैं.'
 

काजोल को है बारिश से प्यार

MixCollage-26-Sep-2024-04-49-PM-8669

बता दें कि, इन दिनों मुंबई में भारी बारिश हो रही है जो एक हफ्ते से अधिक समय तक जारी रहने वाली है. ऐसे में काजोल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मुंबई में हो रही बारिश की एक झलक भी दिखाई है. वीडियो में काजोल ने बिजली की चमक के साथ बारिश को उल्टा होकर झरने की तरह गिरते हुए कैमरे में कैद किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'इस बारिश से प्यार है.’

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में तूफान मचाने के बाद अब ओटीटी पर धाक जमाने आ रही 'स्त्री 2', देखने के लिए करनी पढ़ेगी जेब ढीली

 

latest-news Entertainment News Viral Video Kajol ajay devgn kajol video
      
Advertisment