/newsnation/media/media_files/Kw860R48Q1HayayJYZ53.jpg)
इन दिनों बॉलीवु़ड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल में काफी ज्यादा नजर आ रही है और रोज किसी ना किसी बात को लेकर दोनों ने सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में काजोल पति अजय देवगन और बेटे युद देवगन के साथ नजर आ रही है. जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस भी जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अजय दिखे इरिटेट
वीडियो में अजय देवगन बेटे युग के कंधे पर हाथ रखकर पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि काजोल दोनों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पति को चुटकी देती हुई नजर आती हैं. जिसके बाद सिंघम को थोड़ा गुस्सा आया लेकिन उन्होंने इस पर कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. इस वीडियो को देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2YsTdyE6kj8txF8oxNDU.png)
एक यूजर ने लिखा, टिपिकल बीवी वाली चीजें. दूसरे यूजर ने लिखा, पति और पत्नी वाली चीजें. यह कॉमन है रिलेशनशिप में. लड़ाई के बाद. एक यूजर ने कमेंट्स कर कहा कलेश पक्का है.' काजोल और अजय के इसे मोमेंट्स पब्लिक को बहुत क्यूट लगते हैं.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा से खुश होगी दादी -सा ,रूही करेगी ड्रामा
ये भी पढ़ें- Jhanak Upcoming Twist: झनक करेगी दूसरी शादी, तेजस लाएगा तूफान
/newsnation/media/media_files/rQCRe2KIzpBs37iktzUs.png)
इस फिल्म में नजर आएंगे कपल
काजोल जल्द ही कृति सेनन के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी. वहीं अजय अपनी धमाकेदार फिल्म 'सिंघम 3' रिलीज होने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें- पूजा पंडाल में दिखा एक्ट्रेस के फैशन का जलवा, आलिया से लेकर रानी मुखर्जी तक सब एक ही रंग में रंगी आई नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us