पूजा पंडाल में काजोल की हरकतें देख बौखलाए अजय देवगन, फैंस बोले -कलेशी कपल

दूर्गा पूजा पंडाल का सेलिब्रेशन जमकर चल रहा है. जहां आए दिन काजोल कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती है कि वो रोजाना सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं काजोल ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद अजय देवगन का पारा आई हो गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Untitled design (26

इन दिनों बॉलीवु़ड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल में काफी ज्यादा नजर आ रही है और रोज किसी ना किसी बात को लेकर दोनों ने सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में काजोल पति अजय देवगन और बेटे युद देवगन के साथ नजर आ रही है. जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस भी जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

वीडियो में अजय दिखे इरिटेट

वीडियो में अजय देवगन बेटे युग के कंधे पर हाथ रखकर पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि काजोल दोनों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पति को चुटकी देती हुई नजर आती हैं. जिसके बाद सिंघम को थोड़ा गुस्सा आया लेकिन उन्होंने इस पर कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. इस वीडियो को देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

Screenshot 2024-10-11 185335

एक यूजर ने लिखा, टिपिकल बीवी वाली चीजें. दूसरे यूजर ने लिखा, पति और पत्नी वाली चीजें. यह कॉमन है रिलेशनशिप में. लड़ाई के बाद. एक यूजर ने कमेंट्स कर कहा कलेश पक्का है.' काजोल और अजय के इसे मोमेंट्स पब्लिक को बहुत क्यूट लगते हैं.

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा से खुश होगी दादी -सा ,रूही करेगी ड्रामा

ये भी पढ़ें- Jhanak Upcoming Twist: झनक करेगी दूसरी शादी, तेजस लाएगा तूफान

Screenshot 2024-10-11 185316

इस फिल्म में नजर आएंगे कपल 

काजोल जल्द ही कृति सेनन के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी. वहीं अजय अपनी धमाकेदार फिल्म 'सिंघम 3' रिलीज होने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें-  पूजा पंडाल में दिखा एक्ट्रेस के फैशन का जलवा, आलिया से लेकर रानी मुखर्जी तक सब एक ही रंग में रंगी आई नजर

ये भी पढ़ें- Vicky Vidya Ka Woh Vala Video Twitter Review: तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म देखकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानें से पहले देखें रिव्यू

ajay devgn kajol yug devgan Ajay Devgan and Kajol Viral Video Ajay Devgn and Kajol Kajol
      
Advertisment