काजोल ने सरेआम की ऐसी हरकत, वीडियो देख एक्ट्रेस को यूजर्स ने बताया 'नई जया बच्चन'

Kajol New Video Viral In Social Media: काजोल की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख यूजर्स उन्हें 'नई जया बच्चन' बुला रहे हैं.

Kajol New Video Viral In Social Media: काजोल की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देख यूजर्स उन्हें 'नई जया बच्चन' बुला रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol did such thing in public after watching video social media users called actress new Jaya Bachc

Kajol New Video Viral In Social Media

Kajol New Video Viral In Social Media: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक काजोल आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. जी हां, वैसे तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर हर जगह चर्चाओं में बनी हुईं हैं. काजोल की फिल्म अब जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन की वजह से कई इवेंट में सपॉर्ट हो रही हैं. 

Advertisment

इस बीच हाल ही में काजोल एक इवेंट में नजर आईं थीं. जहां से उनका अब एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, जैसे ही इस वीडियो पर यूजर्स की नजर पड़ी, तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'नई जया बच्चन' तक कह दिया. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर सोशल मीडिया यूजर्स किस वजह से काजोल को 'नई जया बच्चन' बुला रहे हैं? 

काजोल ने किया सनी लियोनी को इग्नोर

दरअसल, हाल ही में काजोल को एक इवेंट में सपॉर्ट किया गया, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में काजोल के साथ-साथ सनी लियोनी भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. ऐसे में अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि काजोल ने सनी लियोनी को इग्नोर कर दिया.

जैसा कि आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सनी लियोनी व्हाइट ड्रेस में पैपराजी के लिए पोज दे रहीं हैं, वहीं काजोल भी आती हैं. मगर वो पहले रुक जाती हैं और सनी के जाने का वेट करती हैं. सनी के जाने के बाद काजोल रेड कार्पेट पर जाती हैं. इस दौरान काजोल ने सनी से कोई हाय-हैलो नहीं किया. वो अपना पोज देने लगती हैं. वहीं काजोल के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है.

वीडियो देख यूजर्स ने किए कमेंट

वहीं अब काजोल और सनी की इस वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही काजोल के इस एटिट्यूड को यूजर्स गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये नई जया बच्चन हैं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैं भी काजोल को इग्नोर करूंगी'. एक ने लिखा, 'काजोल को लगता है वो सबसे ऊपर हैं'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'काजोल से अच्छी तो सनी लग रही है'

ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' हिट या फ्लॉप, लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए रिव्यू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kajol video watch kajol video Kajol New Video Viral In Social Media Kajol Ignored Sunny Leone
      
Advertisment