फैंस के लिए आई खुशखबरी, शुरू होने जा रहा है काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया टॉक शो Two Much

Kajol and Twinkle Khanna New Talk Show: प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग टॉक शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ के प्रोडक्शन की शुरुआत की घोषणा कर दी है.

Kajol and Twinkle Khanna New Talk Show: प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग टॉक शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ के प्रोडक्शन की शुरुआत की घोषणा कर दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol and Twinkle Khanna new talk show Two Much coming soon on amazon prime

Kajol and Twinkle Khanna New Talk Show

Kajol and Twinkle Khanna New Talk Show: भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग ओरिजिनल टॉक शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ के प्रोडक्शन की शुरुआत की घोषणा कर दी है. ये शो बॉलीवुड की दो बेहतरीन एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना द्वारा होस्ट किया जाएगा, जो अपने बेबाक अंदाज, जबरदस्त हाजिरजवाबी और यूनिक पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं. ये शो दर्शकों को बेझिझक, अनफिल्टर्ड और शानदार बातचीत का अनुभव कराने वाला है.

इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां बनेंगी मेहमान

Advertisment

आपको बता दें कि ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ को बनिजेय एशिया प्रोड्यूस कर रहा है, और शो में बॉलीवुड के नामचीन सितारे और इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां मेहमान के रूप में नजर आएंगी. ये शो ग्लैमर, खुलकर हंसने वाली बातें और असली ज़िंदगी के किस्सों से भरपूर होगा, जो सबसे चकाचौंध वाले रेड कार्पेट शोज को भी पीछे छोड़ देगा.

क्या बोले प्राइम वीडियो के डायरेक्टर?

वहीं प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा, 'हम ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ की घोषणा करते हुए बेहद एक्साइटेड हैं. ये शो पहली बार दो सबसे तेज, स्मार्ट और दमदार आवाजों के साथ टॉक शो के इस जॉनर को बिल्कुल नया रूप देगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'काजोल और ट्विंकल की शानदार केमिस्ट्री, तड़कते-भड़कते अंदाज और बेहतरीन सोच, चार्मिंग सेलिब्रिटीज के साथ मिलकर दर्शकों को अनफिल्टर्ड, मज़ेदार और साफ-सुथरी बातचीत का बेहतरीन अनुभव देंगे. बनिजेय एशिया के साथ मिलकर हम कुछ ऐसा पेश कर रहे हैं, जो बोल्ड, नया और यादगार साबित होगा.'

मृणालिनी जैन ने कही ये बात

बनिजेय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया की ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर मृणालिनी जैन ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'Too Much with Kajol & Twinkle’ एक ऐसा शो है जिसमें बेबाक बातचीत, रियल इमोशंस और जिंदगी से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा देखने को मिलेगी, वो भी इंडिया के सबसे बड़े सितारों के साथ.'

उन्होंने आगे कहा, इस शो की जान हैं काजोल और ट्विंकल की दमदार पर्सनालिटी- जो अलग, निडर और एकदम रियल हैं. इनकी दोस्ती, जिंदगी के तजुर्बे और आपसी बातचीत में ह्यूमर, दिलचस्पी और संवेदनशीलता का अनोखा मेल है. हम बनिजेय एशिया में हमेशा ऐसे ओरिजिनल फॉर्मेट्स पर काम करते हैं जो दर्शकों से जुड़ें, और इस शो के लिए प्राइम वीडियो से बेहतर साझेदार हो ही नहीं सकता.'

कब और कहां देख सकेंगे?

वहीं आपको बता दें कि ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ को आप बहुत जल्द प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'मेरी इतनी औकात नहीं', सुष्मिता सेन को गिफ्ट देने को लेकर एक्स बॉयफ्रेंड ने कही ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kajol Twinkle Khanna Too Much on prime video Kajol Twinkle Khanna Talk Show Kajol and Twinkle Khanna New Talk Show
Advertisment