Filmistan Studio Sold: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में बना फिल्मिस्तान स्टूडियो जल्द ही टूटने वाला है. इस स्टूडियो में कई सुपहिट फिल्में, सीरियल और रियलिटी शो सूट किए गए है. लेकिन अब इस प्रोपर्टी को 3,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी डील के तहत पॉश रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट में बदला जाएगा. यह डील NDR ग्रुप और Lotus Developers के बीच हुई है. ऐसे में जानते हैं कि ये स्टूडियो कितने में बिका है और इसका एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी से क्या कनेक्शन है.
काजोल और रानी से है गहरा कनेक्शन
फिल्मिस्तान स्टूडियो को रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और काजोल (Kajol Devgn) के दादा शशधर मुखर्जी और अशोक कुमार ने 85 साल पहले यानी साल 1940 में बनवाया था. ये स्टूडियो तोलाराम जलान की पत्नी नीना जलान के नाम पर था और उन्होंने इसे 183 करोड़ में रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स को बेच दिया गया है, जिसमें अब रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनेगा. ये प्रोजेक्ट 2026 से शुरू होगा, जिसमें 50 मंजिला इमारत में 3, 4 और 5 बीएचके फ्लैट और पेंटहाउस बनाए जाएंगे.
AICWA ने की ये मांग
इस बीच अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्मिस्तान स्टूडियो पर रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ना बनाने की मांग की है. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखकर कहा है कि इस स्टूडियो से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हजारों मजदूरों का घर-खर्च चलता है और इसके बिकने से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कुछ जवाब नहीं आया है. बता दें, फिल्मिस्तान स्टूडियो से पहले हिंदी सिनेमा के शोमैन, राज कपूर का आरके स्टूडियो और कमला अमरोही का जोगेश्वरी में बना कमालिस्तान स्टूडियो भी बेचे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के 6 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की व्हाइट वेडिंग की फोटोज