'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता के जन्मदिन पर, जानें उनसे जुड़ी 5 इंटरेस्टिंग बातें

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस निकित दत्ता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने भारतीय सिनेमा में एक खास पहचान बनाई है. इस साल उन्होंने अपनी पहली मराठी फिल्म 'घरात गणपति' से भी लोगों का दिल जीत लिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
निकिता दत्ता

निकिता दत्ता

निकिता दत्ता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस आज 34 साल की हो गई है. एक्ट्रेस ने अपनी रोमांटिक कॉमेडी लेकर हम दीवाना दिल (2014) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उन्होंने ड्रीम गर्ल जैसे शो में अपने टीवी शो में भी काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस कबीर सिंह में भी काम कर चुकी है. इस साल उन्होंने अपनी पहली मराठी फिल्म 'घरात गणपति' से भी लोगों का दिल जीत लिया है. आइए उनके जन्मदिन पर उनके बारे में पांच कुछ ऐसी बात बताते है. जो आपको नहीं पता होगी. 

Advertisment

 मिस इंडिया फाइनलिस्ट

हर कोई निकिता को भारतीय सिनेमा का एक उभरता हुआ नाम मानता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले, निकिता 2012 की फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. इस प्रतियोगिता ने उनके लिए मॉडलिंग और एक्टिंग के रास्ते खोले.

फिटनेस और योग की शौकीन

निकिता को फिटनेस का काफी ज्यादा शौक है. वह अलग-अलग तरह के वर्कआउट करती हैं, जैसे योग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, और काफी अच्छा जीवन जीती है.

किताबों की शौकीन

निकिता को किताबें पढ़ना भी बहुत पसंद है. उन्हें साहित्य और थ्रिलर किताबें पसंद हैं. उनके पसंदीदा लेखकों में एनिड ब्लाइटन, अगाथा क्रिस्टी, और जूल्स वर्न हैं.

ये भी पढ़ें - Himanshu Kohli Wedding: शादी के बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ के एक्स, हिमांश कोहली को दुल्हन देख हटा नहीं पाएंगे अपनी नजरें

घूमने की शौकीन

निकिता को घूमना बहुत पसंद है. हाल ही में दिवाली से पहले, वह अपने परिवार के साथ एक छोटी छुट्टी पर गई थीं. वह नई जगहों को देखना और पहाड़ो के पास जाना बहुत पसंद करती हैं.

अच्छी डांसर

एक्टिंग के अलावा, निकिता एक अच्छी डांसर भी हैं. उन्होंने कंटेम्परेरी और जैज़ जैसे डांस फॉर्म्स सीखे हैं. उनके डांस मूव्स ने कई बार उनके ऑन-स्क्रीन किरदारों में भी लोगों का दिल जीता है.

ये भी पढ़ें - यौन शोषण के आरोप में फंसे मोहन लाल का बेटा करता है खेती, घोड़ों और मेमनों की करता है देखभाल

ये भी पढ़ें - 'शक्तिमान' की वापसी पर भड़के फैंस, मुकेश खन्ना के लुक को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

 

Nikita dutta Kabir Singh Nikita Dutta birthday actress nikita dutta film kabir singh
      
Advertisment