Sandeep Reddy Vanga on Shahid Kapoor: तेलुगू इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने अब बॉलीवुड में भी एक बड़ी जगह हासिल कर ली है उन्होंने अपनी फिल्म कबीर सिंह के लीड स्टार एक्टर शाहिद कपूर के साथ शूटिंग एक्सपिरियंस शेयर किया. इतना ही नहीं संदीप ने ये तक कह दिया कि शाहिद कपूर को रीमेक फिल्म्स नहीं करनी चाहिए. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.
बिना पेपर के सीन आराम से कर लिया
एक पॉडकास्ट कार्यक्रम के दौरान संदीप ने शाहिद के साथ काम करने पर अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए संदीप ने कहा “मुझे मेरी फिल्म कबीर सिंह पर विश्वास पहले से ही था क्योंकि शाहिद रीमेक करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे पर क्योंकि यह एक रीमेक फिल्म है, इसलिए उन्हें लगा की शायद ये ऑडियंस में कम पॉपुलर हो.' इसके बाद संदीप ने कहा कि 'एक बार जब शूट के समय कैमरा को शिफ्ट किया जा रहा था तब मैंने शाहिद से बताया की फिल्म का एक डिलीटेड सीन है जिसे वो शूट करना चाहते है क्योंकि लाइटिंग उस समय एकदम परफेक्ट कंडीशन में थी और हमारे पास उसे करने के लिए एक घंटे का टाइम है शाहिद तुरंत सीन के लिए मान गए और कहा कि चलो इसे शूट कर लेते है.' संदीप ने आगे बताया कि वो सीन किसी पेपर पर नहीं लिखा था पर शाहिद ने उसे आराम से कर लिया था.
शाहिद एक आर्गेनिक एक्टर है
पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए संदीप ने बताया “हमने करीबन 90 मिनट्स तक एक सीन को डिस्कस किया था जो फिल्म की ओरिजिनल स्क्रिप्ट में नहीं था हालांकि हम उसे शूट करने की प्लानिंग में नहीं थे लेकिन तब तक सनलाइट खत्म हो चुकी थी जिसके बाद मैंने शाहिद से पूछा कि इसमें उनको कितना समय लग सकता है तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक घंटा लगेगा. संदीप ने आगे कहा 'मैंने शाहिद से बोलै कि हम इसे समय बर्बाद करने के बजाय शूट कर सकते है और उस वक़्त मुझे ये एहसास हुआ कि शाहिद को रीमेक नहीं करनी चाहिए क्योंकि वो एक आर्गेनिक एक्टर का रोल ज़्यादा अच्छे से निभा सकते है और ये बात उन्होंने शाहिद से कबीर सिंह के शूट के दौरान कई बार कही.'
फिल्म कबीर सिंह के बारे में
कबीर सिंह साल 2019 की उन फिल्मों में से है जिसे आज भी काफी ज्यादा लोग देखना पसंद करते है, यहां तक की फिल्म में गाने भी हमेशा के लिए एवरग्रीन केटेगरी में शामिल हो चुके है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, सोहम मजूमदार, निकिता दत्ता, टीना सिंह, अर्जन बाजवा और सुरेश ओबेरॉय जैसे फेमस एक्टर्स भी शामिल थे. हालाँकि फिल्म रिलीज़ के बाद काफी लोगों ने एक्टर और डायरेक्टर को बहुत ज्यादा क्रिटिसाइज भी किया था जो आगे चलकर एक कंट्रोवर्सी में भी तब्दील हो गयी थी.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट कियारा का इस तरह ख्याल रखते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ढीले-ढाले कपड़ों में बेबी बंप छिपाती दिखीं एक्ट्रेस