फीमेल फैन ने की 78 साल के एक्टर से बच्चा पैदा करने की मांग, जैसे-तैसे इज्जत बचा के पड़ा भागना

इन दिनों कबीर बेदी स्क्रीन पर नजर नहीं आ रहे है. कबीर बेदी आजकल लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर हो चुके है. लेकिन इनके फैंस आज भी इनको मिस करते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कबीर बेदी

कबीर बेदी

कबीर बेदी पिछले कुछ टाइम से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे है. वह इस टाइम लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर है. वहीं हाल ही में कबीर बेदी का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक ऐसी बात बताई. जिससे की हर किसी का दिल दहल जाएगा. एक्टर ने बताया कि उनकी एक महिला फैन उनसे बच्चा चाहती थी. जिसके लिए वो उनके पीछे काफी ज्यादा पड़ गई थी. 

Advertisment

कबीर के मैनेजर ने रोका 

कबीर ने बताया - मैं स्पेन गया था एक इवेंट को अटेंड करने के लिए. मुझे वहां अपने फैन्स के लिए एक बुक इवेंट में बुक साइन करनी थी."मैं जा रहा था कि मेरे मैनेजर ने कहा कि आप नहीं जा सकते, क्योंकि जिस तरह भीड़ आपसे मिलने आई है, यहां कोई भी घटना हो सकती है."

ये भी पढ़ें- 42 साल की उम्र में इस एक्टर ने रचाई गुपचुप शादी, फेरे की तस्वीरें हुईं वायरल

ये भी पढ़ें- Vicky Vidya Ka Woh Vala Video Twitter Review: तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म देखकर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानें से पहले देखें रिव्यू

फिमेल फैंन ने मांगा बच्चा 

"मैं वहां से जैसे-तैसे निकला तो वहां मौजूद फीमेल फैंस चिल्लाने लगीं. उनमें से एक बोली कि मुझे आपसे बच्चा चाहिए. मैं घबरा गया."जब बाहर निकलने का रास्ता देखा तो नहीं था. जैसे-तैसे मैं गाड़ियों की छत पर कूदते-कूदते मेन रोड तक पहुंचा और एक गाड़ी को रोका."

ना जाने मेरे साथ क्यो होता 

"उसमें बैठकर मैं वहां से निकल पाने में कामयाब हुआ. वरना जितने भी मेरे फैंस या फिर फीमेल फैंस थीं वो मुझे पकड़ लेती और न जाने मेरे साथ क्या ही हो जाता." 

ये भी पढ़ें -  शर्मनाक! दुर्गा पंडाल में हुई बेशर्मी की हदें पार, अधनंगे कपड़े पहनकर पहुंची मॉडल, दिखाया जिस्म, मचा कोहराम

ये भी पढ़ें - इस एक्ट्रेस के पैदा होने पर छाती पीट-पीटकर रोया परिवार, जन्म पर पसरा मातम

kabir bedi fan kabir bedi controversy Kabir bedi age kabir bedi interview Kabir Bedi
      
Advertisment