/newsnation/media/media_files/W25mM5tBjyMDYcKEDUrl.jpg)
कबीर बेदी
कबीर बेदी पिछले कुछ टाइम से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे है. वह इस टाइम लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर है. वहीं हाल ही में कबीर बेदी का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक ऐसी बात बताई. जिससे की हर किसी का दिल दहल जाएगा. एक्टर ने बताया कि उनकी एक महिला फैन उनसे बच्चा चाहती थी. जिसके लिए वो उनके पीछे काफी ज्यादा पड़ गई थी.
कबीर के मैनेजर ने रोका
कबीर ने बताया - मैं स्पेन गया था एक इवेंट को अटेंड करने के लिए. मुझे वहां अपने फैन्स के लिए एक बुक इवेंट में बुक साइन करनी थी."मैं जा रहा था कि मेरे मैनेजर ने कहा कि आप नहीं जा सकते, क्योंकि जिस तरह भीड़ आपसे मिलने आई है, यहां कोई भी घटना हो सकती है."
ये भी पढ़ें- 42 साल की उम्र में इस एक्टर ने रचाई गुपचुप शादी, फेरे की तस्वीरें हुईं वायरल
फिमेल फैंन ने मांगा बच्चा
"मैं वहां से जैसे-तैसे निकला तो वहां मौजूद फीमेल फैंस चिल्लाने लगीं. उनमें से एक बोली कि मुझे आपसे बच्चा चाहिए. मैं घबरा गया."जब बाहर निकलने का रास्ता देखा तो नहीं था. जैसे-तैसे मैं गाड़ियों की छत पर कूदते-कूदते मेन रोड तक पहुंचा और एक गाड़ी को रोका."
ना जाने मेरे साथ क्यो होता
"उसमें बैठकर मैं वहां से निकल पाने में कामयाब हुआ. वरना जितने भी मेरे फैंस या फिर फीमेल फैंस थीं वो मुझे पकड़ लेती और न जाने मेरे साथ क्या ही हो जाता."
ये भी पढ़ें -शर्मनाक! दुर्गा पंडाल में हुई बेशर्मी की हदें पार, अधनंगे कपड़े पहनकर पहुंची मॉडल, दिखाया जिस्म, मचा कोहराम
ये भी पढ़ें -इस एक्ट्रेस के पैदा होने पर छाती पीट-पीटकर रोया परिवार, जन्म पर पसरा मातम