Jurassic World Rebirth: इतने साल पहले शुरू हुई थी डायनासोर की कहानी, जानिए अब तक कितनी की कमाई

Jurassic World Rebirth: इस समय सिनेमाघरों में 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' धमाल मचा रही है, जो 'जुरासिक पार्क' फ्रेंचाइज की 7वीं पार्ट है. वहीं अब ये फिल्म का चौथा भाग आ गया है.

Jurassic World Rebirth: इस समय सिनेमाघरों में 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' धमाल मचा रही है, जो 'जुरासिक पार्क' फ्रेंचाइज की 7वीं पार्ट है. वहीं अब ये फिल्म का चौथा भाग आ गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Jurassic World Rebirth

Jurassic World Rebirth

Jurassic World Rebirth: हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे बेहद प्यार मिल रहा है. फिल्म का पहला पार्ट साल आज से 32 साल पहले साल 1993 में आ गया था. जिसकी कहानी डायनासोर की दुनिया पर आधारित है. वहीं हाल ही में इस फ्रेंचाइज की फिल्में सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी धमाल माच रही है. आइए आपको इसके बारे में बताते है. 

Advertisment

जुरासिक पार्क के बारे में 

इस साल 1993 में इस फ्रेंचाइज का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे डायनासोर इंसानों के बीच आ जाता है. फिल्म में सैम नील, लौरा डर्न और जेफ गोल्डब्लम मेन रोल में थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 9000 करोड़ रुपये की कमाई थी.

फिल्म का दूसरा पार्ट

वहीं इस फिल्म का दूसरा भाग साल 1997 में रिलीज हुआ था. फिल्म का निर्देशन भी स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था. फिल्म में एक स्पेशल टीम डायनासोर की जांच के लिए जाती है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड 620 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

फिल्म का तीसरा पार्ट

फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था. फिल्म में सैम नील, विलियम एच. मैसी, टी लियोन नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों ने कम पसंद किया था. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 369 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

फिल्म का चौथा पार्ट

'जुरासिक पार्क' फ्रेंचाइज की चौथी किस्त 'जुरासिक वर्ल्ड' साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी नजर आए थे. फिल्म में क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और टाई सिम्पकिंस जैसे कलाकार भी थे. इसी फिल्म से डायनासोर का असली आतंक शुरू हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1.6 बिलियन के आस-पास की कमाई की थी.

फिल्म की कहानी 

जे.ए. बयोना के निर्देशन में साल 2018 में 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम' रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि जेनिटिक्स की मदद से हायब्रिड डायनासोर इंडोमिनस रेक्स का निर्माण किया गया, जो भयानक रूप ले लेता है. फिल्म में क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और टाई सिम्पकिंस मुख्य भूमिका नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.3 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.

फिल्म का कलेक्शन

साल 2022 में 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' रिलीज हुई थी. कॉलिन ट्रेवोरो के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया गया था. डायनासोर के विनाशकारी हमले के चार साल बाद की घटना इसमें दिखाई जाती है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8500 करोड़ रुपये के  का कलेक्शन किया था.

 

Entertainment News in Hindi jurassic park jurassic park hindi Jurassic World Rebirth jurassic park franchise journey jurassic world evolution
      
Advertisment