'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे', Samantha-Naga Chaitanya के सपोर्ट में आए जूनियर NTR, कोंडा सुरेखा पर बरसे 'देवरा' स्टार

Junior NTR on Samantha-Naga Chaitanya Divorce: हाल ही में सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर बयान देकर तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने बवाल मचा दिया है. इसी बीच अब इसपर देवरा स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Junior NTR on Samantha-Naga Chaitanya Divorce: हाल ही में सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर बयान देकर तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने बवाल मचा दिया है. इसी बीच अब इसपर देवरा स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-Oct-2024-07-38-PM-9602

जूनियर एनटीआर का चढ़ा पारा

Junior NTR on Samantha-Naga Chaitanya Divorce: साउथ के पॉपुलर कपल सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी जितनी चर्चा में रही उससे ज्यादा कपल की और तलाक की खबरों ने सुर्खियां बटोरी. वहीं हाल ही में एक बार फिर ये कपल (Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya Divorce) अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, हाल ही में साउथ की मंत्री कोंडा सुरेखा ने सेलिब्रिटी कपल के तलाक की असली वजह बताकर बवाल मचा दिया है.

Advertisment

कोंडा सुरेखा के बयान से मचा बवाल

तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सामंथा और चैतन्य का तलाक बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव की वजह से हुआ है. कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) के इस बयान के बाद फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक बवाल मचा के रख दिया है.

ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच सामने आया ऐश्वर्या राय की डायरी का वो पेज, एक्ट्रेस ने लिखा- 'अपने सेल्फ रिस्पेक्ट की बात'

एक्स कपल ने किया रिएक्ट

जल्द दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद भी  अपनी एक्स वाइफ को सपोर्ट करते नजर आए. तो वहीं सामंथा ने भी अपनी टूटी हुई शादी को राजनीतिक मुद्दा न बनाने की अपील की है. इसके अलावा कोंडा सुरेखा की टिप्पणी की कई लोगों ने आलोचना की है, जिनमें चैतन्य के पिता और सामंथा के पूर्व ससुर नागार्जुन भी शामिल हैं. वहीं अब देवरा (Devara) स्टार जूनियर एनटीआर ने भी सुरेखा के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है.

जूनियर एनटीआर का चढ़ा पारा

जूनियर एनटीआर ने मंत्री सुरेखा को खरी-खोटी सुनाते हुए एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा 'कोंडा सुरेखा गरु, पर्सनल लाइफ को राजनीति में घसीटना एक नया निचला स्तर है. आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गरिमा बनाए रखनी चाहिए . यह देखना निराशाजनक है कि बेबुनियाद बयानों को लापरवाही से इधर-उधर फैलाया जा रहा है खासकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में. जब दूसरे लोग हम पर बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे.' हमें इससे ऊपर उठकर एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान बनाए रखना चाहिए.' बता दें कि इन दिनों जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. थिएटर्स में रिलीज देवरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है.  

ये भी पढ़ें- नवरात्री के मौके पर सोफिया अंसारी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, लोगों ने लगा दी लताड़

latest-news Naga Chaitanya divorce with Naga Chaitanya naga chaitanya ex wife Entertainment News in Hindi Samantha Ruth Prabhu hindi news Naga Chaitanya film Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya divorce
Advertisment