Devara BO Collection Day 4: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गिरी ‘देवरा’, आधी से भी कम रह गई कमाई

Devara Box Office Collection Day 4: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 पहले ही दिन धाकड़ कमाई के बाद बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती जा रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Devara (2)

Devara Box Office Collection Day 4

Devara Box Office Collection Day 4: जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara part 1) इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला और फिल्म ने पहले ही दिन धाकड़ कमाई से ओपनिंग की. लेकिन पहले दिन के बाद से जूनियर एनटीआर की यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती जा रही है.अब देवरा के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. 

Advertisment

देवरा का चौथे दिन का कलेक्शन

जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये  की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन देवरा का कलेक्शन घटकर 38.2 करोड़ रुपये रह गया. तीसरे दिन फिल्म ने 39.9 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब चौथे दिन यानी पहले मंडे का कलेक्शन भी सामने आ गया है. ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने चौथे सिर्फ 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 167 करोड़ के करीब पहुंच गया है. हालांकि देवरा ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

क्या है देवरा की कहानी?

'देवरा' में जहां जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan)  के बीच दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं, फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)  भी हैं, जो पहली बार एनटीआर संग रोमांस करती दिख रही हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो देवरा (जूनियर एनटीआर ) भैरा (सैफ अली खान) के साथ मिलकर समुद्र के जरिये गैर कानूनी काम करता है,लेकिन फिर देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है, लेकिन भैरा को ये पसंद नहीं आता. फिर दोनों के बीच शुरू होती है लड़ाई कि कैसे देवरा भैर को ये सब करने से रोकता है. फिल्म का अंत आपको बाहुबली की याद दिलाएगा.बता दें, देवरा को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू भाषा से की है.  

.ये भी पढ़ें- देर रात चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार रजनीकांत, पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट

Janhvi Kapoor Junior NTR Saif Ali Khan Entertainment News Entertainment news Hindi devara devara movie Junior NTR Devara Box Office Collection devara movie review Junior NTR Films
      
Advertisment