'Devara' देखते-देखते अचानक Jr NTR के फैन की मौत, हॉल में पसरा मातम; जानें क्या है मामला?

'Devara': 'देवरा' देखने के दौरान जूनियर एनटीआर का एक फैन काफी एक्साइटेड था. लेकिन तब ही अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया, चलिए जानते हैं...

'Devara': 'देवरा' देखने के दौरान जूनियर एनटीआर का एक फैन काफी एक्साइटेड था. लेकिन तब ही अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया, चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
New Update
JR NTR

JR NTR

'Devara':  जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara part 1) इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों से जुड़े कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोगों की भीड़ खचाखच भरी हुई है.  इसी बीच एक बुरी खबर ने लोगों को दुखी कर दिया है. दरअसल जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' देखने के दौरान एक फैन की सिनेमा हॉल में अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो फिल्म देखने के दौरान काफी एक्साइटेड था. लेकिन तब ही अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया, चलिए जानते हैं... 

Jr NTR के फैन की मौत

Advertisment

ये मामला आंध्र प्रदेश के कडप्पा का है. जहां, देवरा पार्ट 1 का फर्स्ट शो देखने गए मस्तान नाम के शख्स को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, देवरा देखने वक्त फैन की खुशी का ठिकाना नहीं था. वह फिल्म को देखते हुए चियर भी कर रहा था, तभी उसे हार्ट अटैक आया और वो अचानक  से गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने फैन की मौत की पुष्टि कर दी. इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें थिएटर के अंदर दर्शक और पुलिस की टीम नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

देवरा ने दो दिनों में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा

सैकनिल्क की  रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने  पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 140 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को ओपनिंग डे के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन (शनिवार) को रात 9 बजे तक फिल्म ने 35.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में भारत में देवरा का टोटल कलेक्शन 117.57 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें, देवरा का बजट 300 करोड़ है. बता दें, फिल्म में जूनियर एनटीआर ने देवरा और वीरा का किरदार निभाया है. वहीं सैफ अली खान ने विलेन का रोल प्ले किया है और उनके कैरेक्टर का नाम भैरा है.

ये भी पढ़ें- OMG! बांग्लादेशी पोर्न स्टार के हमदर्द निकले राज कुंद्रा? फिर अडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ा नाम

Janhvi Kapoor Junior NTR devara devara movie Junior NTR Devara Box Office Collection devara part 1 Junior NTR Films janhvi Kapoor
Advertisment