इस एक्ट्रेस ने गुस्से में जड़ दिया था Shahrukh Khan को तमाचा, सेट पर मौजूद हर शख्स रह गया था दंग

Actress Slapped Shahrukh khan: शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. यही वजह है कि शाहरुख 58 की उम्र में भी बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग खान को एक एक्ट्रेस ने गुस्से में तमाचा जड़ दिया.

Actress Slapped Shahrukh khan: शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. यही वजह है कि शाहरुख 58 की उम्र में भी बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग खान को एक एक्ट्रेस ने गुस्से में तमाचा जड़ दिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-13T163444.306

इस एक्ट्रेस ने गुस्से में जड़ा शाहरुख खान को तमाचा

Actress Slapped Shahrukh khan: शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का खिताब भी मिला. इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी, जिसमें  'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'बाजीगर', 'डर', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'स्वदेश', 'डॉन', 'चक दे इंडिया', 'दिल तो पागल है', 'कुछ-कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'डॉन 2', 'चैन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'दिलवाले', 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 

Advertisment

किसने मारा शाहरुख को थप्पड़?

शाहरुख खान ने अपने करियर में लगभग सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक एक्ट्रेस ने गुस्से में किंग को थप्पड़ जड़ दिया था? दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं और अब दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त व बिजनेस पार्टनर भी हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत के वक्त भी वो एक्ट्रेस, शाहरुख के साथ खड़ी नजर आई थीं. क्या आपने अब भी उस एक्ट्रेस को नहीं पहचाना? 

क्या हुआ था मामला?

दरअसल, जिस एक्ट्रेस ने शाहरुख को थप्पड़ जड़ा वो जूही चावला हैं. ये किस्सा फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म स्टूडियो में हो रही थी. इस फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग चल रही थी. सीन कुछ ऐसा था, जिसमें एक आग के गोले को जूही के पास से निकलना था. जूही को इस सीन के बारे में शूटिंग के कुछ समय पहले पता चला. ऐसे में उन्होंने इस सीन को करने से मना कर दिया. हालांकि शाहरुख ने उन्हें किसी तरह से इस सीन को करने के लिए राजी कर लिया. 

शाहरुख ने मांगी एक्ट्रेस से माफी

ऐसे में शूटिंग शुरू हुई और जब आग का गोला जूही के पास से निकला, तो वह काफी डर गईं और उन्होंने गुस्से में शाहरुख को सबके सामने ही थप्पड़ जड़ दिया और  शूटिंग छोड़कर मेकअप रूम में चली गईं. बाद में शाहरुख खान ने जूही को मनाया और उनसे माफी मांगी. शाहरुख को लगा कि जूही इस सीन के लिए तैयार नहीं थीं और वह पहले से बहुत डर रही थी. ऐसे में उन्हें जूही को इस सीन के लिए कन्विंस नहीं करना चाहिए था. इसलिए, उन्होंने जूही से माफी मांगी. हालांकि, बाद में दोनों के बीच चीजें सही हो गईं और शूटिंग शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- जूही चावला ऐसे ही नहीं बन गईं 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन, सबसे अमीर अभिनेत्री बनने के लिए बेले इतने पापड़

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news shahrukh khan Juhi Chawla Juhi chawla birthday Actor Shahrukh Khan bollywood gossip latest bollywood gossip Happy birthday Juhi Chawla
      
Advertisment