OTT Trending Movie: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ती टेंशन के बीच ओटीटी पर एक फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, ये फिल्म भारत और पाकिस्तान पर ही आधारित है, जिसकी कहानी सच्ची घटना पर अधारित है और ये भारतीय महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. ये महिला पाकिस्तान में फंस जाती है और इसकी जबरन शादी करवा दी जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि ये कैसे भारत सही सलामत पहुंचती है.
क्या है इस फिल्म का नाम?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ' द डिप्लोमेट' (The Diplomat) की, जो इस साल 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, हाल ही में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई, जो ट्रेंड कर रही है. इसे लोग बहुत देख रहें हैं और पसंद कर रहें हैं. फिल्म को IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है. फिल्म में जॉन अब्राहम ने डिप्टी हाई कमिश्नर का किरदार निभाया है. जो पाकिस्तान मे भारतीय एंबेसी में होते है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जॉन पाकिस्तान में फंसी लड़की को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से भारत वापस भेजते हैं.
सच्ची घटना पर है आधारित
फिल्म ' द डिप्लोमेट' एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि सादिया खतीब नाम की महिला मलेशिया में होती है, जहां उसकी मुलाकात एक पाकिस्तानी लड़के से होती है. वो लड़का सादिया को प्यार का झांसा देता है और पाकिस्तान बुलाता है. फिर सादिया पाकिस्तान जाती है, जहां उसे रोज प्रताड़ित किया जाता है और जबरन शादी करवाई जाती है. फिर सादिया किसी तरह से भारतीय एंबेसी पहुंचती है. यहां से शुरू होती है उसकी भारत जाने की लड़ाई. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर इस समय ट्रेंड कर रही है. फिल्म में जॉन के अलावा सादिया खतीब, जगजीत संधू जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- जूनियर NTR ने War 2 के लिए वसूली तगड़ी फीस, ऋतिक रोशन को मिले बस इतने करोड़ रुपये