'फिल्में बनाओ, प्रपोजल मत बनाओ', फिल्मों के लिए फीस ले रहे एक्टर्स पर भड़के जॉन अब्राहम

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में हिंदी सिनेमा में चल रहे क्राइसिस के बारे में बात की है. उनका मानना है कि एक्टर्स को अपनी फीस कम करके बैकएंड पर फिल्म के लिए काम करना चाहिए.

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में हिंदी सिनेमा में चल रहे क्राइसिस के बारे में बात की है. उनका मानना है कि एक्टर्स को अपनी फीस कम करके बैकएंड पर फिल्म के लिए काम करना चाहिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम Photograph: (Social Media)

जॉन अब्राहम  ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आज के दौर में एक्टर्स की भारी भरकम फीस को लेकर भड़कते नजर आए हैं. जॉन ने कहा है कि एक्टर्स को अपनी फीस कम करके बैकएंड पर जाकर फिल्म के लिए काम करना चाहिए.उन्होंने बताया कि  हमें ये मान लेना चाहिए कि इंडस्ट्री जूझ रही है. उनका मानना है कि एक्टर्स को अपनी फीस कम करके बैकएंड पर फिल्म के लिए काम करना चाहिए.

Advertisment

हिंदी सिनेमा के लिए कही ये बात

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-  'ये पहले से ही हिंदी सिनेमा को नुकसान पहुंचा रहा है. इस समय, हमें लोगों को फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए पे नहीं करना चाहिए क्योंकि हम उन बड़े बजटों को सही नहीं ठहराते हैं. हमें जो भारी-भरकम फीस मिलती है, उसकी वजह से हम एक फिल्म को एक्स्ट्रा बजट के साथ लोड नहीं कर सकते. ये फनी है.'

'आपको असल दुनिया देखने की जरूरत है'

इसके आगे उन्होंने कहा- 'पता नहीं एक्टर्स इस तरह से सोच रहे हैं या ये उनका एजेंट है जो उन्हें अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर रहा है. मैं समझता हूं कि आपको एक बुलबुले में डाल दिया गया है, लेकिन आप इतने बेवकूफ नहीं हो सकते. आपको असल दुनिया देखने की जरूरत है. अगर लोग आपकी पीठ से धूप की तरफ आ रहे हैं, तो आपको जागने और कॉफी स्मेल करने की जरूरत है. एक इंडस्ट्री के तौर पर हम सच में जूझ रहे हैं.'

फीस ब्रॉडकास्ट करना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि एक्टर्स को अपनी मोटी फीस में कटौती करनी चाहिए. उन्होंने कहा- 'बदलाव करने वाली पहली चीज अपनी फीस में कटौती करना है. जब  कोई निर्देशक आपसे कहता है कि आप उतने लायक नहीं हैं, तो आपको इसे नोट करने की जरूरत है. हमारे पास अभी तक ऐसा आईडिया नहीं है. हम अपना मुकाबला दूसरे एक्टर्स से करते हैं और हम अपनी फीस  ब्रॉडकास्ट करना चाहते हैं और ये सबसे बुरी बात है. एक्टर्स को ये मानना चाहिए कि हम गहरे ब्लैक होल में हैं, और उन्हें बैकएंड पर जाकर फिल्म पर काम करना चाहिए.'

'फिल्में बनाओ, प्रपोजल मत बनाओ'

एक्टर ने कहा- 'अगर फिल्में मुनाफा कमाती हैं, तो हम भी मुनाफा कमाते हैं क्योंकि हमने लाखों कमाए हैं. आप सिस्टम को और कितना चूसेंगे? लेकिन सभी प्रोड्यूसर्स इतनी बड़ी रकम देने को भी तैयार हैं. फिल्में बनाओ, प्रपोजल मत बनाओ. आज कोई भी एक्टर आपको ओपनिंग नहीं दिला सकता. अपना कंटेंट सही रखें और स्क्रिप्ट के मुतबिक कलाकारों को चुनें.'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi John Abraham हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें John Abraham Films
      
Advertisment