Jideep ahlawat want to stole this thing from saif ali khans : एक्टर सैफ अली खान (Saif ali khan) और जयदीप अहलावत (Saif Ali Khan and Jaideep Ahlawat) स्टारर ‘ज्वेल थीफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के बीच की टक्कर ने दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है. यह सीरीज 25 अप्रैल से स्ट्रीम होगी.
नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने आ रहे सैफ-जयदीप
फिल्म की ट्रेलर में सैफ अली खान रिहान रॉय के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं जयदीप अहलावत डॉन रंजन औलख के किरदार में हैं. दोनों के किरदार को देख ऐसा लग रहा है मानो नेटफ्लिक्स पर एक और धमाका होने वाला है. हालांकि सीरीज के रिलीज से पहले जयदीप अहलावत ने कुछ ऐसा कहकर धमाका मचा दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
सैफ की इस चीज पर है जयदीप की नजर
दरअसल, हाल ही में ‘ज्वेल थीफ’ के ट्रेलर इवेंट के दौरान जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) से पूछा कि वह सैफ से क्या चुराना चाहेंगे? तो जयदीप अहलावत ने इस सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वह उनके पटौदी पैलेस को चुराना चाहते है. अब उनके इस जवाब की हर तरफ चर्चा हो रही है. एक्टर का ये पूरा इंटरव्यू आप वीडियो में देख सकते हैं.