/newsnation/media/media_files/2024/11/28/MpkkuC53ScbRNkGck7yH.jpg)
जरीना वहाब ने जिया खान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Zarina Wahab on Jiah khan suicide: जिया खान ने 19 साल की उम्र में ही शोहरत हासिल कर ली थी. महज 19 साल की उम्र में जिया ने 65 साल के अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निशब्द' से डेब्यू किया था और अपनी पहली ही फिल्म से जिया बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गई थीं. 'निशब्द' से डेब्यू करने के बाद जिया खान आमिर खान की फिल्म 'गजनी' और अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' में भी नजर आई थीं. हालांकि जिया की रील और रियल लाइफ की पारी दोनों ही बेहद छोटी रही. बॉलीवुड में डेब्यू के 6 साल बाद उन्होंने 3 जून, 2013 को जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर लिया था. जिया की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
जिया की मौत की मिली सूरज को सजा
वहीं जिया की मौत के बाद 10 जून, 2013 को उनके लवर और एक्टर सूरज पंचोली को उनके आत्महत्या मामले में आरोप के तौर पर गिरफ्तार किया गया था और वह कुछ समय के लिए जेल भी गए थे. हालांकि साल 2023 में उन्हें बरी कर दिया गया था. वहीं अब जिया की मौत के सालों बाद सूरज की मां जरीना वहाब ने एक्ट्रेस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
ज़रीना वहाब ने किया जिया को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
अभिनेत्री ज़रीना वहाब ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि 'उनके बेटे से मिलने से पहले जिया ने 4 से 5 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हर बार जिया खान की जान बच गई. किस्मत की बात है कि मेरे बेटे के समय उसे नहीं बचाया जा सका.' अब जरीना बहाव के इस बयान ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. लोगों को जरीना के खुलासे के बाद ऐसा लग रहा है कि जिया खान मानसिक तौर पर पहले से ही परेशान थीं.
जरीना ने किया कर्मा का इंतजार
वहीं आगे जरीना वहाब ने जिया खान की मौत के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'इस केस का सूरज के करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा. चल रही कानूनी लड़ाई ने उनके बेटे के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया, जिससे इंडस्ट्री में उसका नाम भी खराब हो गया.उन्होंने कहा, 'इसकी वजह से हम सभी बुरे दौर से गुजरे हैं, लेकिन मैं एक बात पर यकीन करती हूं. अगर आप झूठ बोलकर किसी की जिंदगी खराब करते हैं तो उसे कर्ज की तरह लें, यह आपको ब्याज के साथ मिलेगा. कर्मा यही कहता है. भले ही इन सबसे निकलने में हमें 10 साल लग गए, लेकिन वह इससे बाहर आ गया है और मैं खुश हूं. मैं जानती हूं कि वह क्या करती थी, मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती. बोल के में अपने आपको छोटा नहीं करना चाहती हूं.'
ये भी पढ़ें-'मेरे बच्चों को...'ननंद संग रिश्ते में खटपट के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी ने सास के लिए कही ये बात