Jhanak Upcoming Twist: झनक उठाएगी अर्शी पर सवाल, सृष्टी लेगी झनक की जान

टीवी शो 'झनक की कहानी' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. अब तक आपने देखा कि अनिरुद्ध हॉस्पिटल में एडमिट होता है और झनक उससे मिलने जाती है. वहीं झनक की वजह से ही अनिरुद्ध ठीक होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Jhanak Upcoming Twist

Jhanak Upcoming Twist

स्टार प्लस के शो झनक में जहां अनिरुद्ध हॉस्पिटल में होता है और अर्शी उससे मिलने आईसीयू में जाती है, लेकिन  जैसे ही अर्शी कमरे में जाती है अनिरुद्ध की तबीयत खराब हो जाती है और वह तड़पने लगता है. जहां डॉक्टर अर्शी को बाहर निकाल देगा तभी डॉक्टर कहते हैं कि तुम बाहर चली जाओ. जिसके बाद अनिरुद्ध कहता है कि मेरी वाइफ झनक को बुला दो. वहीं  झनक अनिरुद्ध को बचाने के लिए दिन रात पूजा कर रही है और उसका ख्याल रख रही है. झनक की मेहनत भी रंग ला रही है.

Advertisment

झनक और अर्शी के बीच क्लेश 

शो झनक में आपको अर्शी और झनक के बीच क्लेश देखने को मिलेगा. वहीं अर्शी अनिरुद्ध के अस्पताल के डॉक्यूमेंट पर साइन कर देती है. जिसके बाद अर्शी झनक को सुनाती है. उधर सृष्टी छोटान को सुना देती है. अर्शी और सृ्ष्टी दोनों का ही एक मकसद होता है वो अर्शी की जान लेना होता है. जिसके बाद अर्शी ने झनक को धक्का दे दिया और झनक घिर जाती है. 

झनक ने उठाए अर्शी पर सवाल

झनक और अर्शी के बीच तीखी बहस होने लगती है. इस टकराव के दौरान अर्शी झनक की हरकतों पर सवाल उठाती हैं. झनक ने अपना बचाव करते हुए पूछा कि जब जरूरत थी तो अर्शी मौजूद क्यों नहीं थीं. 

क्या झनकी की जाएगी जान 

अर्शी और सृष्टि दोनों ही झनक को नुकसान पहुंचाने की सोचते है और अर्शी झनक को जमीन पर गिरा देती है. अर्शी और सृष्टी झनक को नुकसान पहुंचाने के लिए एक प्लान बनाते है. दोनों का मकसद झनक की जान लेना होता है.  यह शो एक विस्फोटक मोड़ का वादा करता है जो दर्शकों को बांधे रखेगा.

 

Jhanak Show Jhanak Upcoming Twist
      
Advertisment