तलाक के 11 साल बाद साथ दिखेंगे जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर? इस शो में नजर आएगी ये हिट जोड़ी

Jennifer Winget-Karan Singh Grover: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर और करण रियालिटी शो को हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. चलिए जानते हैं, किस शो में नजर आ सकते हैं ये एक्स कपल्स.

Jennifer Winget-Karan Singh Grover: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर और करण रियालिटी शो को हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. चलिए जानते हैं, किस शो में नजर आ सकते हैं ये एक्स कपल्स.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jennifer karan

Jennifer Winget-Karan Singh Grover

Jennifer Winget-Karan Singh Grover: टीवी इंडस्ट्री में एक समय मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद थी. दोनों ने शादी की, लेकिन इनका रिश्ता टूट गया. लेकिन इनके फैंस आज भी इन्हें साथ देखना चाहते हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि तलाक के 11 साल बाद ये जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर और करण रियालिटी शो को हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. चलिए जानते हैं, किस शो में नजर आ सकते हैं ये एक्स कपल.

Advertisment

इस शो का हिस्सा बनेंगे करण-जेनिफर?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट, फिल्म मेकर करण जौहर के अपकमिंग रिएलिटो शो 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) में नजर आ सकते हैं.  कहा तो ये भी जा रहा है कि एक्स कपल ने शो के लिए हांमी भर दी है. हालांकि, अब तक दोनों ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. शो की बात करें तो इसमें 20 कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें एक टीम वफादार (Loyal) तो दूसरी गद्दार (traitor) की होगी.  ट्रेटर्स ग्रुप का काम सच्चे कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाने का होगा, जबकि Loyal वाले गद्दारों की पहचान करेंगे. इस शो को आप 12 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

साल 2012 में हुई करण-जैनिफर की शादी

 करण और जेनिफर के रिश्ते की बात करें, दोनों कि मुलाकात साल 2009 में शो 'दिल मिल गए' में हुई थी. शो के सेट पर दोनों को प्यार हो गया और डेटिंग करने के बाद, दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. हालांकि, ये रिश्ता टिक नहीं सका और 2014 में कपल ने अलग होने का फैसला किया है. इस खबर से फैंस शॉक्ड हो गए थे. इसके बाद करण ने बिपाशा बासु से शादी कर ली और दोनों की एक बेटी है. वहीं,  जेनिफर अब तक सिंगल लाइफ जी रही हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग. वहीं,अगर ये दोनों  करण जौहर के शो पर आते हैं तो ये देखान दिलचस्प होने वाला है. 

ये भी पढ़ें- कन्नड़ भाषा को लेकर Kamal Hassan ने दिया विवादित बयान, प्रदर्शनकारियों ने दे डाली ये चेतावनी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi karan-johar latest entertainment news latest news in Hindi Karan Singh Grover jennifer winget The Traitors मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment