कुणाल कामरा से जुड़े मामले पर जया बच्चन ने दी अपनी टिप्‍पणी, बोली 'क्या ये बालासाहेब का अपमान नहीं है'

फेमस कॉमेडियन कुणाल कामरा हाल ही में अपने एक बयान की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए है, जिसका संबंध महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
gfvrgrggr

कुणाल कामरा से जुड़े मामले पर जया बच्चन ने दी अपनी टिपण्णी, बोली 'क्या ये बालासाहेब का अपमान नहीं है' (Photo: Social Media)

Jaya Bachchan Speaks On Kunal Kamra Controversy: बीते दिनों में स्टैंडअप कॉमेडियंस को लेकर काफी मामले सामने आए हैं जिसमें कई लोगों की रोजी-रोटी छिन गई, तो कइयों का बना बनाया यूट्यूब साम्राज्य धराशायी हो गया था. इसी बात को लेकर अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें कॉमेडियन कुणाल कामरा शामिल हैं. कुणाल ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक प्रस्तुति पेश कर दी थी, जिसके बाद उन्हें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धमकाया है, जिस पर अब एक्टर-पॉलिटिशियन जया बच्चन ने अपनी राय देते हुए कुणाल को सपोर्ट किया है.

Advertisment

जया बच्चन ने दिया बयान

एक बातचीत में जब इस घटना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने शिंदे गुट को आड़े हाथ लेते हुए कहा 'अगर बोलने पर पाबंदी है तो आप पर क्या होगा? आप वैसे भी बुरे हालात में हैं इसीलिए आप पर पाबंदियां हैं, आपको सिर्फ इसी पर बोलने को कहा जाएगा और कुछ नहीं.'

आगे बात करते हुए जया ने फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में बात करते हुए जाहिर किया कि किसी भी मामले में कार्रवाई की आजादी तभी होती है जब कहीं हंगामा होता है, या फिर विपक्ष को पीटा जाता है, उसके साथ छेड़खानी की जाती है या फिर उसकी हत्या कर दी जाती है. इसके बाद उन्होनें एकनाथ शिंदे पर टिप्‍पणी करते हुए बोला कि उन्होनें सत्ता के लालच में अपनी असली पार्टी छोड़कर दूसरी जगह चले गए, क्या इससे उन्होंने बालासाहेब के विचारों का अपमान नहीं किया है.

कुणाल कामरा मामले के बारे में 

हाल ही में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया था. इस गीत के बोल कुछ इस प्रकार थे, ‘थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा, हाय! थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए, मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए! ' 

जिसके बाद उन्हें शिंदे गुट के कई प्रमुख नेताओं से धमकी भरे सन्देश मिले और बाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आकर मुंबई के हैबिटैट स्टूडियो, जहां कुणाल ने परफॉर्म किया था वहां पर बुरी तरह से तोड़-फोड़ कर उस जगह को ध्वस्त करके रख दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार कुणाल से पुलिस ने फोन के जरिए पूछताछ कर उनसे पूरे मामले की जानकारी ली है और उन पर कई धाराओं के तहत केस रजिस्टर किया है.

ये भी पढ़ें:

 

Kunal Kamrara actress jaya bachchan Jaya Bachchan Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Kunal Kamra हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi latest entertainment news Stand-up Comedian Kunal Kamra Kunal kamra song on eknath shinde kunal kamra eknath shinde kunal kamra joke on shinde kunal kamra jokes on eknath shinde
      
Advertisment