बिग बी को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं जया बच्चन, फिर ऐसे तुड़वाया रेखा संग रिश्ता

Jaya Bachchan: जया बच्चन 9 अप्रैल को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं कि उन्होंने बिग बी के साथ कैसे शादी की और उसके बाद रेखा उनकी जिंदगी से किस तरह से दूर हो गईं.

Jaya Bachchan: जया बच्चन 9 अप्रैल को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं कि उन्होंने बिग बी के साथ कैसे शादी की और उसके बाद रेखा उनकी जिंदगी से किस तरह से दूर हो गईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jaya b

Jaya Amitabh Bachchan

Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने राजनीतिक जगत में भी सफलता पाई है. एक्ट्रेस ने 1973 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी की थी. लेकिन इनकी प्रेम कहानी में काफी अड़चनें आईं.

Advertisment

जया जब पहली बार बिग बी से मिली थीं तो पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठी थीं. लेकिन अभिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी के किस्से उस समय काफी चर्चे में हुआ करते थे. 9 अप्रैल को जया बच्चन अपना 77वां जन्मदिन (Jaya Bachchan Birthday) मना रही हैं. ऐसे में जानते है कैसे हसीना की बिग बी से शादी हुई और रेखा इनकी जिंदगी से दूर चली गईं.

कैसे हुआ जया को बिग बी से प्यार?

जया बच्चन और अमिताभ की पहली मुलाकात साल 1971 में फिल्म 'गुड्डी'के सेट पर हुई थी. जहां बिग बी को पहली नजर में देखती ही एक्ट्रेस को उनसे प्यार हो गया था. एक इंटरव्यू के दौरान जया ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया था. जया ने कहा था, 'मैं अपनी फिल्म गुड्डी के सेट पर अमिताभ से मिली थी और उन्हें देखकर मैं उनकी ओर आकर्षित हो गई थी.

उन्होंने बताया था कि, 'फिल्म के लिए हम दोनों को कास्ट किया गया था. मैं काफी कम समय में ही उनके प्रेम में पड़ गई थी.' हसीना ने इस दौरान ये भी बताया था कि बिग बी को लेकर अक्सर वो अपने दोस्तों के साथ नोकझोंक भी किया करती थी.

रेखा से कैसे तुड़वाया रिश्ता?

अमिताभ और जया बच्चन ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली. हालांकि अक्सर दोनों के रिश्ते के बीच रेखा की चर्चा हुआ करती थी. फिर 1981 में यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला आई. जिसमें, जया, अमिताभ बच्चन और रेखा लीड रोल में थे. इस फिल्म की कहानी को इनकी रियल लाइफ कहानी कहा जाने लगा और जब इसके चर्चे ज्यादा होने लगे तो एक दिन जया ने रेखा को अपने घर बुलाया.

उस समय बिग बी शहर से बाहर थे और जया ने रेखा को घर में डिनर पर बुलाया. इस दौरान जया ने रेखा से कहा था- 'मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी तो कोई कोशिश भी मत करना.' बस फिर रेखा दोनों की जिंदगी से चली गईं.

ये भी पढ़ें- 'मैं सनोज मिश्रा के साथ दो दिन होटल में रही', वायरल गर्ल मोनालिसा ने डायरेक्टर की बताई सच्चाई, वीडियो वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Rekha latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jaya Bachchan Jaya Bachchan Birthday
      
Advertisment