'जवान' की इस एक्ट्रेस को मुस्लिम शख्स से शादी करना पड़ा भारी, 'लव जिहाद का लगा आरोप'

Priyamani On Interfaith Marriage: प्रियामणि ने बताया है कि फिल्म डायरेक्टर मुस्तफा राज से शादी करने के बाद वो काफी ट्रोल हुईं थी और अब भी हो रही हैं. एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
dfvzs

image source social media

Priyamani On Interfaith Marriage: साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में काम किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. अब आप सोच रहे हैं होंगे कि हम अचानक प्रियामणि की बात क्यों कर रहे हैं, तो ऐसा इसलिए क्योंकि  उन्होंने बताया है कि फिल्म डायरेक्टर मुस्तफा राज से शादी करने के बाद वो काफी ट्रोल हुईं थी और अब भी हो रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. 

Advertisment

लव जिहाद के लगे थे आरोप

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि, जब मैंने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की, तो मैं बस इस खुशी के पल को उन लोगों के साथ शरीकरण चाहती थी, जिनके बारे में मुझे ईमानदारी से भरोसा था कि वो सच में मेरी परवाह करते हैं. हालांकि, मुझे नहीं पता कि किस वजह से बिना मतलब की नफरत फैलनी शुरू हो गई और लव जिहाद के आरोप लगने लगे.' 

'वो ISIS में शामिल हो जाएंगे'

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि लोग यहां तक कहकर ट्रोल करने लगे कि उनके होने बच्चों का फ्यूचर क्या होगा. जवान एक्ट्रेस ने कहा कि- ;वो यहां तक भी कह रहे थे कि, जब कल हमारे बच्चे होंगे, तो वो ISIS में शामिल हो जाएंगे. मैं समझती हूं कि क्योंकि मैं मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुईं हूं, इसलिए आप जो चाहें कह सकते हैं. लेकिन आप किसी ऐसे शख्स पर अटैक क्यों करना चाहते हैं जो इन चीजों का हिस्सा ही नहीं है? आप जानते ही नहीं कि वो शख्स कौन है.'

अभी भी ट्रोल हो रहीं प्रियामणि

वहीं एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि '2-3 दिनों तक इसका मुझ पर बहुत बुरा असर रहा क्योंकि मुझे बहुत सारे मैसेज मिलते रहे. आज भी, अगर मैं उनके साथ कुछ पोस्ट करती हूं, तो दस में से नौ कमेंट्स हमारे धर्म या जाति के बारे में होते हैं.'

ये भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री पर भड़कीं Akshara Singh, कास्टिंग काउच को लेकर दिया ये बयान

 

latest news in Hindi priyamani priyamani jawan Entertainment News in Hindi priyamani interview
      
Advertisment