Jatadhara फिल्म का एक और शानदार गाना रिलीज, धांसू सॉन्ग की हर कोई कर रहा तारीफ

Jatadhara Film New Song Pallo Latke: 'जटाधारा' फिल्म के मेकर्स ने शानदार टीजर और ‘धना पिशाची’ गाने के बाद, अब एक और गाना ‘पल्लो लटके’ रिलीज कर दिया है.

Jatadhara Film New Song Pallo Latke: 'जटाधारा' फिल्म के मेकर्स ने शानदार टीजर और ‘धना पिशाची’ गाने के बाद, अब एक और गाना ‘पल्लो लटके’ रिलीज कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jatadhara Film New Song Pallo Latke released everyone is praising amazing song

Jatadhara Film New Song Pallo Latke

Jatadhara Film New Song Pallo Latke: सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की मच अवेटेड फिल्म 'जटाधारा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने शानदार टीजर और ‘धना पिशाची’ गाने के बाद, अब एक और गाना  ‘पल्लो लटके’ रिलीज कर दिया है. ये गाना अपने अपने हाई-एनर्जी बीट्स और जोशीले मूव्स के साथ हर डांस फ्लोर को जगमगाने के लिए तैयार है. चलिए हम आपको इस गाने के बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं. 

Advertisment

‘पल्लो लटके’ हुआ रिलीज

‘पल्लो लटके’ गाने में जहां सुधीर बाबू अपने स्टाइलिश लुक और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेन्स से दिल जीत ले रहे हैं, तो वहीं श्रेया शर्मा अपनी ग्रेस और एनर्जी से हर फ्रेम में चार चांद लगा रही हैं. भव्य स्केल पर शूट किए गए इस गाने में विजुअली स्टनिंग कोरियोग्राफी के साथ दोनों की कैमिस्ट्री इस गाने को और भी धमाकेदार बना रही है. अगर ये कहें तो गलत नहीं होगा कि सुधीर बाबू के बेमिसाल मूव्स और स्वैग के साथ श्रेया शर्मा का जोशीला डांस दर्शकों के लिए एक विज़ुअल ट्रीट होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गाना

लोकप्रिय राजस्थानी लोकगीत ‘पल्लो लटके’ को 'जटाधारा' में एक नए अंदाज में पेश किया गया है, जहां पारंपरिक मेलोडी को आधुनिक बीट्स और कटिंग-एज कोरियोग्राफी के साथ जोड़ा गया है. ये  गाना परंपरा और आधुनिकता का शानदार संगम पेश करता है, जो भारतीय आत्मा से जुड़ी डिजिटल जेनरेशन को भी खूब भाएगी. ऐसे में इसका कैची रिदम, फूट-टैपिंग ग्रूव और सोशल मीडिया पर छाने वाले विज़ुअल मूव्स इसे इस साल का अल्टीमेट डांस एंथम बना देते हैं.

'जटाधारा' में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं. फिल्म अच्छाई बनाम बुराई, प्रकाश बनाम अंधकार और मानव इच्छाशक्ति बनाम ब्रह्मांडीय भाग्य की रोमांचक लड़ाई को पेश करती है. बता दें कि 'जटाधारा' 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस संग Hardik Pandya की कोजी फोटो वायरल, क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर कन्फर्म किया रिलेशन?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Sonakshi Sinha Jatadhara Film Jatadhara Film New Song Pallo Latke
Advertisment