Jasmine-Aly Breakup: टीवी और पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, जैस्मीन ने सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट नोट शेयर किया था जिसमें वह प्यार और टूटते रिश्ते के बारे में बात करती नजर आईं. इस नोट ने जैस्मीन और उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ ब्रेकअप की अफवाहों को हवा दे दी. फैंस को लगा कि दोनों अलग होने वाले हैं. अली और जैस्मीन के ब्रेकअप की अफवाह फैलने के बाद एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है.
अनुमान लगाना बंद करें
जैस्मीन भसीन ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में अली गोनी के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर रोक लगा दी है. एक्ट्रेस लोगों के रिएक्शन देखकर भड़क गईं. उन्होंने लिखा, "आलोचना और अनुमान लगाना बंद करें."
नहीं हुआ जैस्मीन और अली का ब्रेकअप
इसके अलावा टीवी की दीवा ने एक और पोस्ट शेयर किया और लिखा, "आइए याद रखें कि शेयर की गई हर चीज किसी हकीकत नहीं होती है. पोस्ट और शेयर किए गए कोट विचार हो सकते हैं, किसी के जीवन की झलक नहीं. आइए जजमेंट और अनुमान लगाना बंद करें. इसके बजाय दयालुता और समझ फैलाएं. #StopAssuming #SpreadKindness."
जैस्मीन की इस पोस्ट पर मचा था बवाल
दरअसल, जैस्मीन ने अपने एक्स हैंडल पर एक लाइन शेयर की थी जिसमें लिखा था, "प्यार के बारे में अजीब बात है, इसका अहसास तब ज्यादा होता है जब ये खत्म हो रहा होता है."
जैस्मिन और एली की शादी की खबरें भी पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. हाल ही में, जैस्मीन को कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के कारण कॉर्नियल डैमेज हो गया था. अब वह पूरी तरह ठीक हैं.