/newsnation/media/media_files/2026/01/02/january-2026-k-drama-ott-release-no-tail-to-tell-can-this-love-be-translated-spring-fever-love-from-2026-01-02-20-52-54.jpg)
January 2026 K Drama OTT Release
January 2026 K Drama OTT Release: नए साल की शुरुआत होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर के-ड्रामा लवर्स के लिए शानदार कंटेंट आ गया है. रोमांस, फैंटेसी और हल्की-फुल्की लव स्टोरी पसंद करने वालों के लिए जनवरी 2026 खास रहने वाला है. इस महीने कई नई कोरियन सीरीज रिलीज हुई हैं जिन्हें दर्शक घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही चार चर्चित के-ड्रामा के बारे में जो इस वक्त खूब पसंद किए जा रहे हैं.
स्प्रिंग फीवर
स्प्रिंग फीवर ये एक सॉफ्ट और सुकून देने वाला रोमांटिक के-ड्रामा है जो एक पॉपुलर नॉवेल पर आधारित है. कहानी एक टीचर यून बॉम की है जो सियोल छोड़कर छोटे शहर में नई शुरुआत करती है. ये सीरीज 5 जनवरी 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है.
कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?
'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?' (Can This Love Be Translated?) इस सीरीज में प्यार और कम्युनिकेशन का अलग एंगल दिखाया गया है. कहानी एक इंटरप्रेटर और इंटरनेशनल सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है. ये रोमांटिक ड्रामा नेटफ्लिक्स पर 16 जनवरी 2026 से स्ट्रीम होने वाली है.
नो टेल टू टेल
फैंटेसी पसंद करने वालों के लिए ये परफेक्ट सीरीज है. ये मजेदार और इमोशनल शो नेटफ्लिक्स पर 16 जनवरी 2026 से देखा जा सकता है.
लव फ्रॉम 9 टू 5
ऑफिस रोमांस पर आधारित ये सीरीज प्यार और करियर के बीच की उलझन दिखाती है. कॉमेडी और रोमांस से भरी ये नई सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us