थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा आया है. विजय की अपकमिंग फिल्म 'जना नायगन' (Jana Nayagan) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस धमाकेदार पोस्टर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं एच विनोद (H Vinoth) और म्यूजिक दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने.
पोस्टर में विजय का स्वैग बना चर्चा का विषय
रिलीज किए गए इस फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय पूरे स्वैग में नजर आ रहे हैं. सफेद शर्ट पहने हुए विजय जबरदस्त एनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पीछे कलरफुल बैकग्राउंड में ढेर सारे फैंस हैं जो जश्न मना रहे हैं. विजय का यह नया लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो चुका है.
कब रिलीज होगी फिल्म 'जना नायगन'?
KVN प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, फिल्म 'जना नायगन' 9 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी. खास बात यह है कि यह फिल्म पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग #JanaNayaganFromJan9 ट्रेंड कर रहा है.
इन सितारों की भी होगी अहम भूमिका
फिल्म में विजय के साथ-साथ कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. इसमें प्रकाश राज, प्रियमणि, नारायण, पूजा हेगड़े, ममिता, अनिरुद्ध, सत्या, एक्शन अनलारासु जैसे नाम शामिल हैं. डायरेक्शन से लेकर म्यूजिक तक हर डिपार्टमेंट में टॉप क्लास टैलेंट को जोड़ा गया है जिससे यह फिल्म बड़े लेवल पर तैयार की जा रही है.
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
जैसे ही KVN प्रोडक्शंस ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया, वैसे ही ट्विटर (अब एक्स) पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. किसी ने इसे मास्टरपीस बताया तो किसी ने विजय को ‘फेस्टिवल बॉक्स ऑफिस किंग’ कहा. फैंस का कहना है कि यह फिल्म पोंगल पर एक ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है.
विजय के फैन्स के लिए बनेगा ये त्योहार खास
पोंगल वैसे भी साउथ इंडिया में बहुत खास माना जाता है. ऐसे में विजय की फिल्म का इसी दिन रिलीज होना, फैन्स के लिए डबल सेलिब्रेशन जैसा होगा. 'जना नायकन' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि विजय के लिए लोगों का प्यार है जो बॉक्स ऑफिस पर जरूर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: ‘छावा’ 'स्त्री 2' के कलेक्शन से बस कुछ कदम दूर, विक्की कौशल की फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट