वैलेंटाइन डे पर 'प्राइवेट जेट' की मालकिन बनी बॉलीवुड की ये हसीना! जानें किसने दिया बेशकीमती तोहफा

Bollywood Actress: बॉलीवुड की एक हसीना का वैलेंटाइन डे बेहद ही खास बन गया है. एक्ट्रेस को उनके लवर ने 'प्राइवेट जेट' तोहफे में दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.

Bollywood Actress: बॉलीवुड की एक हसीना का वैलेंटाइन डे बेहद ही खास बन गया है. एक्ट्रेस को उनके लवर ने 'प्राइवेट जेट' तोहफे में दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jacq

Image Source- Instagram

Bollywood Actress: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया गया. इस दिन लवर्स अपने पार्टनर्स को स्पेशल फील कराते हैं और गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना प्यार जताने से पीछे नहीं हटते हैं और अपने पार्टनर्स पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. इस बीच बॉलीवुड की एक हसीना का वैलेंटाइन डे बेहद ही खास बन गया है. खबर है कि एक्ट्रेस को उनके लवर ने 'प्राइवेट जेट' तोहफे में दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये हसीना.

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की, जिन्हें वैलेंटाइन डे पर प्राइवेट जेट गिफ्ट में मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  एक्ट्रेस को ये बेशकीमती तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि उनके आशिक महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने दिया है. सुकेश ने जेल के अंदर से जैकलिन को एक लव लेटर भी भेजा है. लेटर में सुकेश ने एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार किया और ये भी बताया कि उनके लिए ये दिन इतना खास क्यों है. 

सुकेश ने लिखा लव लेटर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को भेजे लव लेटर में लिखा- 'ये वैलेंटाइन बेहद स्पेशल है क्योंकि ये हमारी जिंदगी के बाकी सभी वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से सिर्फ एक कदम दूर है. जैकी, मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं, तुम दुनिया की सबसे अच्छी वैलेंटाइन हो, मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं. तुम जानती हो वैलेंटाइन डे हमारे लिए कितना स्पेशल है, हमारा रिलेशनशिप वैलेंटाइन के दिन ही शुरू हुआ था. इसी दिन हमने माफ कर एक-दूसरे को वैसे ही एक्सेप्ट किया, जैसे हम हैं.'

बेहद खास है प्राइवेट जेट का नंबर

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में ये भी बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस के लिए गल्फस्ट्रीम जेट (Jacqueline Fernandez) Priavte Jet) भिजवाया है. महाठग ने लिखा- 'वैलेंटाइन है और मैं तुम्हें सरप्राइज कैसे नहीं करता बेबी? तुम्हारा वैलेंटाइन डे गिफ्ट  स्पेशली बनाया गया गल्फस्ट्रीम जेट है, जिसमें तुम्हारे इनिशियल्स JF इंटीरियर और एक्सटीरियर पर बने हुए हैं. इस जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी तुम्हारे बर्थडे डेट और मंथ है.' वहीं, जैकलिन ने ये गिफ्ट एक्सेप्ट किया है कि नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं एक्ट्रेस ने इस मामले में कोई रिएक्शन भी नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- Chhaava BO Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छाई विक्की कौशल की 'छावा', पहले ही दिन तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Jacqueline Fernandez latest news in Hindi Conman Sukesh Chandrashekhar Valentine Day happy valentine day Jacqueline Fernandes Sukesh Chandrashekhar
Advertisment