Bollywood Actor Intimate Scene: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो इंटीमेट सीन करने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. कुछ तो अपने से आधे उम्र की हसीनाओं और एक्टर्स संग रोमांस कर चुके हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने से 25 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रोमांस कर तहलका मचा दिया था. दोनों के इंटीमेट सीन्स देख लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया. इतना ही नहीं, एक्टर ने जिस हसीना संग रोमांस किया वो उसके भाई की मां का रोल भी निभा चुकी हैं. अब हाल ही में इस एक्टर ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर और एक्ट्रेस?
भाई की ऑनस्क्रीन मां संग किया रोमांस
हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज 'द रॉयल्स' से इन दिनों सुर्खियों में छाने वाले ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की, जिन्होंने अपने बड़े भाई शाहिद कपूरा (Shahdi Kapoor) की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) के साथ इंटीमेट सीन दिए थे. तब्बू ने फिल्म हैदर में शाहिद की मां का रोल निभाया था. वहीं, साल 2020 में आई वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच रोमांस देखने को मिला. दोनों के बीच बीच लीप किस से लेकर कई इंटीमेट सीन्स देखने को मिले थे. एक तरफ जहां कुछ लोगों को दोनों की जोड़ी पसंद आई थी, तो वहीं, कुछ ने उम्र को लेकर इन्हें ट्रोल भी किया था. सीरीज में तान्या मानिकतला, शहाना गोस्वामी, रज्वी, माहिरा कक्कड़ जैसे शानदार कलाकारों को भी देखा गया.
एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
अब हाल ही में ईशान ने एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन पर अपान रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- 'मैं और तब्बू एक परफेक्ट जोड़ी थे और इसका श्रेय कहानी के शानदार लेखन को जाता है. अगर हमें किसी और स्क्रिप्ट में कास्ट किया जाता, जिसमें उम्र के फासले को नजरअंदाज किया जाता, तो शायद यह अटपटा लगता. मैं कभी नर्वस नहीं हुआ. हम दोनों के बीच जो अंतरंग सीन थे, उनके लिए हमें कोई खास तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी. वो सेट पर बहुत ही मजेदार बातें करती थीं, जैसे – ‘लंच में क्या खाना है?’ या ‘उसने कैसे आंखें मारी थी?’ वगैरह. वो बहुत शरारती हैं, एकदम बच्चे जैसी. लेकिन जब कैमरा रोल करता था, तो वो तुरंत अपने किरदार में ढल जाती थीं. इसलिए, मुझे लगता है कि यह मजेदार था, उसके साथ काम करना बहुत मजेदार था.'
ये भी पढ़ें- शिल्पा ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, तो समांथा को पहचानना हुआ मुश्किल, इवेंट में कुछ इस अंदाज में पहुंचीं हसीनाएं