/newsnation/media/media_files/2024/10/28/auYzw32oNpD5QbAqOAAo.jpg)
क्या सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्रेंट?
Sonaskhi sinha Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. वहीं इस शादी को लेकर सोनाक्षी के परिवार के साथ भी मनमुटाव देखने को मिला. लेकिन सोनाक्षी-जहीर संग इस शादी को खूब एंजाॅय कर रही हैं. इसी बीच हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने तूल पकड़ ली है.
सोनाक्षी को इस पोस्ट से मिला हिंट
दरअसल,हाल ही में सोनाक्षी ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने पति जहीर संग नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सोनाक्षी ने अपनी गोद में पप्पी को ले रखा है, जिसे देखकर कपल स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देख लोग ये क्यास लगे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. सोनाक्षी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'Guess The Pookie.'
फैंस देने लगे बधाई
बस फिर क्या सोनाक्षी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी से जोड़ना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'गर्भावस्था पर बधाई!', एक ने लिखा- 'जल्द ही छोटा बच्चा आने के लिए बधाई', एक यूजर ने सोनाक्षी के पोस्ट पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'जल्दी से एक नन्ही सोना ले आओ', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'आप गर्भवती हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स काॅमेंट कर सोनाक्षी की मां बनने को लेकर सवाल करते और उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. अब सोनाक्षी सचमुच प्रेग्नेंट हैं या नहीं इस वक्त ये कहना फिलहाल मुश्किल है.
ये भी पढे़ं- Lawrence Bishnoi: 'सलमान खान से दूर रहो नहीं तो...', बिश्नोई गैंग ने अब इस शख्स को जान से मारने की दी धमकी