सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस के इस पोस्ट से मिला फैंस को हिंट, लगी बधाईयों की झड़ी

Sonaskhi sinha Pregnancy: सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी. वहीं अब हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. जानिए आखिर फैंस सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अटकलें क्यों लगा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-28-Oct-2024-03-57-PM-8402

क्या सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्रेंट?

Sonaskhi sinha Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. वहीं इस शादी को लेकर सोनाक्षी के परिवार के साथ भी मनमुटाव देखने को मिला. लेकिन सोनाक्षी-जहीर संग इस शादी को खूब एंजाॅय कर रही हैं. इसी बीच हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने तूल पकड़ ली है.

Advertisment

सोनाक्षी को इस पोस्ट से मिला हिंट

 दरअसल,हाल ही में सोनाक्षी ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने पति जहीर संग नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सोनाक्षी ने अपनी गोद में पप्पी को ले रखा है, जिसे देखकर कपल स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देख लोग ये क्यास लगे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. सोनाक्षी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'Guess The Pookie.'

फैंस देने लगे बधाई

MixCollage-28-Oct-2024-04-02-PM-6998

बस फिर क्या सोनाक्षी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी से जोड़ना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'गर्भावस्था पर बधाई!', एक ने लिखा- 'जल्द ही छोटा बच्चा आने के लिए बधाई', एक यूजर ने सोनाक्षी के पोस्ट पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'जल्दी से एक नन्ही सोना ले आओ', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'आप गर्भवती हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स काॅमेंट कर सोनाक्षी की मां बनने को लेकर सवाल करते और उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. अब सोनाक्षी सचमुच प्रेग्नेंट हैं या नहीं इस वक्त ये कहना फिलहाल मुश्किल है. 

ये भी पढे़ं- Lawrence Bishnoi: 'सलमान खान से दूर रहो नहीं तो...', बिश्नोई गैंग ने अब इस शख्स को जान से मारने की दी धमकी

 

latest-news Shatrughan Sinha congress candidate shatrughan sinha Sonakshi Sinha Entertainment News in Hindi Sinha family Zaheer iqbal latest bollywood gossip Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal
      
Advertisment