IPL 2025 Iconic Moment: शाहरुख खान ने विराट कोहली को यूं प्यार से लगाया गले, दोनों लीजेंड की तस्वीर को फैंस ने बताया 'आइकॉनिक'

IPL 2025 Iconic Moment: इस वक्त सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और विराट कोहली की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूजर्स बेशकीमती बता रहे हैं तो वहीं कुछ ने इसे सबसे शानदार तस्वीर का खिताब भी दे दिया है.

IPL 2025 Iconic Moment: इस वक्त सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और विराट कोहली की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूजर्स बेशकीमती बता रहे हैं तो वहीं कुछ ने इसे सबसे शानदार तस्वीर का खिताब भी दे दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Gmpo2fvWcAAgaGy

शाहरुख खान ने विराट कोहली को यूं लगाया गले

IPL 2025 Iconic Moment: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का शन‍िवार से आगाज हो गया है. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं मैच शुरू होने से पहले इसका बड़े ही शानदार अंदाज में आगाज हुआ. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने किंग अंदाज में सेरेमनी की शुरुआत की, तो वहीं इसके बाद गायिका श्रेयल घोषाल और करण औजला और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से इस महफिल की रौनक बढ़ाई.

Advertisment

शाहरुख संग थिरके विराट

इसके बाद स्टार्स की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर स्टेज पर बतौर एंकर आए. उन्होंने फिर स्टेज पर विराट कोहली को GOAT  के रूप में मंच पर आमंत्रित किया.  दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे से कुछ देर बातचीत भी की. इस दौरान शाहरुख संग किंग कोहली उनके हिट गाने झूमे जो पठान पर थिरकते भी नजर आए. विराट ने शाहरुख को डांस स्टेज में कड़ी टक्कर दी. दोनों का डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

फैंस ने कहा आइकॉनिक तस्वीर  

वहीं, डांस वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान क्रिकेट के किंग विराट कोहली को बड़े ही प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों लीजेंड की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. शाहरुख-विराट की ये तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही छा गई है. कुछ यूजर्स दोनों लीजेंड को एक साथ तस्वीर में देखकर इसे बेशकीमती बता रहे हैं तो वहीं कुछ ने इसे सबसे शानदार तस्वीर का खिताब भी दिया है. वहीं एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'आइकॉनिक तस्वीर'. इसी तरह से फैंस इस तस्वीर पर कमेंट कर अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर इस वक्त शाहरुख और विराट की ये तस्वीर छाई हुई है.  

ये भी पढ़ें- IPL 2025: शाहरुख खान संग झूमे क्रिकेट किंग विराट कोहली , तो रिंकू सिंह 'लुट पुट गया' पर थिरकते आए नजर, देखें वीडियो

Entertainment News in Hindi Virat Kohli IPL 2025 kolkata-knight-riders shahrukh khan latest entertainment news Royal Challengers Bengaluru KKR vs RCB ipl match indian premeir leauge IPL 2025 Iconic Moment SHAH RUKH KHAN HUGGING KING KOHLI
      
Advertisment