IPL Auction में फिर छाई जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता, क्यूटनेस पर फैंस हुए फिदा

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन जूही चावला की बेटी जान्हवी की क्यूटनेस देख फैंस फिदा हो गए. वहीं, कई लोगों ने ये सवाल भी किया कि आखिर ये हैं कौन और क्या करती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
JANHVI MEHTA

Janhvi Mehta at IPL Auction 2025

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है, जिसका  इंतजार क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को लंबे वक्त से था. आज ऑक्शन का दूसरा दिन है. इस बीच सोशल मीडिया पर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता (Janhvi Mehta)  एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी रही है. हर बार आईपीएल आते ही इंटरनेट पर जान्हवी का नाम चर्चा में आ जाता है. इस बार भी ऑक्शन के पहले दिन जान्हवी की क्यूटनेस देख फैस फिदा हो गए. वहीं, कई लोगों ने ये सवाल भी किया कि आखिर ये हैं कौन और क्या करती है. तो चलिए जानते हैं जान्हवी के बारे में सब कुछ.

Advertisment

आईपीएल में छाईं जान्हवी मेहता

सऊदी अरब में आईपीएल नीलामी 2025 का आयोजन चल रहा है. जूही चावला (Juhi Chawla)  औपृर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर का  प्रतिनिधित्व इस बार एक्ट्रेस की बेटी जाह्नवी मेहता ने किया है. अब जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें लोग सवाल कर रहे हैं कि वो कौन हैं और क्या करती हैं. जान्हवी के लुक की बात करे तो वो टी-शर्ट और जैकेट में नजर आए. उनका लुक बेहद ही सिंपल था और चेहरे पर बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया गया था. जान्हवी के साथ इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे. 

JANHVI (3)

क्या करती हैं जूही की बेटी

बता दें, जान्हवी बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं और ना ही वो किसी ग्लैमरस पार्टीज में नजर आती हैं. वो अक्सर बिना मेकअप ही नजर आती है और उनका लुक काफी सिंपल रहता है.  जान्हवी अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटा रही है. वहीं, वो बचपन से क्रिकेट की फैन रही हैं और केकेआर के साथ है. वो हमेशा मैच देखने के लिए पहुंचती है और पिछले कुछ सालों से तो ऑक्शन में भ नजर आ रही है. हर साल उनके साथ किंग खान के बच्चे  आर्यन खान और सुहाना खान भी मौजूद होते हैं. लेकिन इस बार वो अकेले ही नजर आई. 

ये भी पढ़ें- 'Aishwarya ने मेरी बेटी के साथ...', अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने पत्नी के बारे में कही ऐसी बात, सुनकर होंगे हैरान

Juhi Chawla kkr ipl mega auction 2025 juhi chawala richest actress IPL mega auction ipl 2025 auction IPL auction Mega Auction IPL Mega Auction Janhvi Mehta IPL 2025 Auction Rules juhi chawla daughter
      
Advertisment