IPL 2025: दिशा पटानी की‌ परफॉर्मेंस को बीच में कट करने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दी‌ प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरिमनी में दिशा पटानी की परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया गया, जिसके कारण फैंस ने सोशल मीडिया पर स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को ट्रोल किया है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ओपनिंग सेरिमनी में दिशा पटानी की परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया गया, जिसके कारण फैंस ने सोशल मीडिया पर स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को ट्रोल किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ffcdfef

Disha Patani Performance Stopped While Streaming: इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज बहुत जोरों शोरों से हुआ है, जिसमें शाहरुख खान समेत श्रेया घोषाल, करण औजला, और बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा दिशा पटानी ने एक पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से इवेंट में चार-चांद लगा दिए थे, हालांकि दिशा पटानी के परफॉर्मेंस के बीच अचानक से टेलीकास्ट रोक दिया गया था जिसके कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisment

दिशा पटानी की‌ परफॉर्मेंस का टेलीकास्ट कट

इवेंट प्रसारण के दौरान दिशा पटानी जैसे ही अपनी परफॉर्मेंस के लिए आई, लगभग आधे मिनट बाद उनके डांस को कट कर दिया गया, जिस पर यूजर्स ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को ट्रोल करते हुए अपने व्यूज शेयर किए हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन

एक यूजर ने एक्स पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘भाई दिशा पटानी की परफॉर्मेंस पुरी कोई मुझे पूरा डी एम करके भेज सकता है क्या’ एक यूजर ने लिखा ‘दिशा‌ पटानी जी, प्रसारण तब तक ठीक था जब तक कि जियो हाॅटस्टार को उनके रिश्तेदार याद नहीं आ गए, देख रहे हो सकता है, तत्काल सांस्कृतिक जागृति! उन्होंने प्रसारण मध्य धारा में ही रोक दिया था’.

एक यूजर ने अमेरिका की तुलना करते हुए लिखा ‘दिशा पटानी को अमेरिका के लोगों की तरह सिडनी स्वीनी को हाइप किया जाना चाहिए। उन्होंने उसके नृत्य का टीवी फीड काट दिया क्योंकि यह बहुत ज्यादा हाॅट था’.

इवेंट के बारे में 

स्टार्स के परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद शाहरुख खान एक बार फिर स्टेज पर बतौर एंकर आए. उन्होंने फिर स्टेज पर विराट कोहली को बुलाया था. विराट कोहली को लेकर शाहरुख ने बताया कि वह एकमात्र ऐसे खिलाडी़ हैं, जो आईपीएल के शुरुआती सीजन से लेकर अभी तक सभी सीजन खेले हैं और सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले हैं. 

इसके बाद शाहरुख खान ने विराट के साथ स्टेज पर अपने हिट गाने झूमे जो पठान पर डांस किया. दोनों का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आइपीएल का आयोजन मार्च 22 से शुरू हो गया जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ था.

 

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Bollywood News Disha Patani Bollywood News Today news bollywood news hindi Disha Patani Dance Entertainment Bollywood News Current Bollywood News Indian Premiere League Bollywood Newsz Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news jio hotstar and disney plus subscription Disha Patani Dance Video
      
Advertisment