बॉलीवुड को 'स्टार सिस्टम' से बड़ा नुकसान : इम्तियाज

'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार' और 'हाइवे' जैसी सफल फिल्मों से अलग पहचान बना चुके निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि बॉलीवुड को 'स्टार सिस्टम' से बड़ा नुकसान हो रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
बॉलीवुड को 'स्टार सिस्टम' से बड़ा नुकसान : इम्तियाज

बॉलीवुड को 'स्टार सिस्टम' से बड़ा नुकसान : इम्तियाज

'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार' और 'हाइवे' जैसी सफल फिल्मों से अलग पहचान बना चुके निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि बॉलीवुड को 'स्टार सिस्टम' से बड़ा नुकसान हो रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'बड़े-बड़े स्टार के नाम पर फिल्में चलती हैं, इसलिए उनके हिसाब से ही फिल्में बनती हैं। इसमें प्रतिभाशाली कलाकारों को अधिक मौका नहीं मिल पाता। अगर दर्शक कहानी के हिसाब से फिल्में देखें तो बड़ा भला होगा।'

पटना फिल्मोत्सव में पहुंचे इम्तियाज ने कहा कि बिहार और झारखंड उनका पसंदीदा स्थल हैं। पटना के संत माइकल स्कूल में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले इम्तियाज का कहना है, पटना में मेरा आठ साल बचपन गुजरा है और फिर पिताजी का तबादला हो गया तो जमशेदपुर चला गया। इसके बाद दिल्ली चला गया, वहां एडवरटाइजिंग की पढ़ाई की, फिर भी नौकरी नहीं मिली। इसके बाद किसी तरह चैनल प्रोडक्शन का काम किया।

ये भी पढ़ें, 'इच्छा' के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, फेसबुक पर आप ​बीती की शेयर

उन्होंने कहा, 'मैंने पहले बतौर निर्माण-सहायक प्रोडक्शन असिस्टेंट और क्रिएटिव कॉन्सेप्चुलाइजर का काम किया। इसके बाद मैंने टेलीविजन पर निर्देशन करना शुरू किया।'

निर्देशक ने कहा कि भविष्य के लिए योजना बनाने की बजाय, वह जिंदगी में जो भी उनके सामने आता है, उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

बिहार की प्रतिभा के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'बिहार में प्रतिभाओं का पर्वत है, बस विश्वास के साथ उन्हें एक नए आयाम तक ले जाना होगा। मैं खुद चाहता हूं कि एक फिल्म बनाऊं, जिसमें बिहार के लोगों को दिखा सकूं। मगर वह फिल्म आम नहीं होगी। वैसे भी मैं हड़बड़ी में फिल्म बनाने पर यकीन नहीं रखता।' 

ये भी पढ़ें, जल्द ही दारा सिंह की बायोपिक में नज़र आ सकते हैं अक्षय कुमार

बिहारियों को प्रतिभावान बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है। बिहारी अपनी जगह खुद बना लेता है। सभी क्षेत्रों में देखिए बिहारी नजर आएंगे। फिल्मी दुनिया में भी कई बिहारी अपनी मुकाम बना चुके हैं।

बॉलीवुड को कई सफल प्रेम कहनियां देने वाले निर्देशक आईएएनएस से चर्चा के दौरान कहा कि आज भी उनकी बोली में बिहारीपन झलकता है। कई लोग कहते हैं कि आपकी जुबान में अभी भी बिहार जिंदा है।

ये भी पढ़ें, आर्मी क्लब में सैंडविच बेचते थे दिलीप कुमार, जानें और भी खास बातें

कम फिल्में बनाने के विषय में पूछे जाने पर बेबाक इम्तियाज कहते हैं, 'अच्छी फिल्मों के लिए समय देना पड़ता है। मैं जिंदगीभर फिल्म बनाना चाहता हूं, इसलिए किसी हड़बड़ी में नहीं हूं। सभी फिल्में दिल से बनाता हूं। अच्छी फिल्में नहीं करूंगा तो लोग भी बाहर कर देंगे।'

फिल्मों की सफलता का पैमाना अधिक से अधिक दर्शकों के फिल्में देखने को मानने वाले इम्तियाज का मानना है कि फिल्में ऐसी बननी चाहिए, जो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे। इसके लिए जरूरी है कि फिल्म में मनोरंजन भरपूर हो। मगर मनोरंजन के मायने अश्लीलता एकदम नहीं है। फिल्मों में तो कतई अश्लीलता की जगह नहीं होनी चाहिए।

Source : News Nation Bureau

rockstar Imtiaz Ali
      
Advertisment