International Women’s Day 2025: महिला सशक्तिकरण पर बनी ये फिल्में, जिन्होंने दिया समाज में एक समानता और बराबरी का संदेश

International Women’s Day 2025: हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में, जिनमें सुपरवुमेन की ‘असली’ कहानी को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
International Women Day 2025

Image Source Social Media

International Women’s Day 2025: जब भी महिलाओं की बात की जाती है, तो मन में एक ही छवि बनने लगती है और वो है वीमेन एम्पावरमेंट. महिलाओं को किसी से कम नहीं समझना चाहिए इस बात का प्रूफ अक्सर महिलाएं देती रहती हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडसट्री भी कई बार फिल्मों के जरिए इस बात को साबित कर चुकी है कि कोई भी महिला किसी से कम नहीं है. वहीं अब वीमेंस डे ( Women’s Day) आने वाला है. ऐसे में हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में, जिनमें सुपरवुमेन की ‘असली’ कहानी को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया है. 

Advertisment

नीरजा

साल 2016 में आई एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' एक बहादुर एयरहोस्टेस की बायोपिक है. इस फिल्म में नीरजा का किरदार सोनम ने काफी बखूबी से निभाया था. वहीं बता दें, फिल्म की कहानी 1986 में हुए एक प्लेन हाईजैक पर बेस्ड है, जिसमें नीरजा ने आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया था और 379 पैसेंजर की जान बचाई थी.

मैरी कॉम

इसके अलावा साल  2014 में आई फिल्म ‘मैरी कॉम’ भारत की पहली महिला बॉक्सर मैरी कॉम  की बायोपिक है. बता दें कि ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार निभाया है. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी

वहीं साल 2019 ने आई फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी’ रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत दिखाई दी थी. इस फिल्म में झांसी की रानी की निजी जिंदगी की कुछ झलकियां देखने को मिली. इसके साथ इसमें 1857 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई को भी दिखाया गया. 

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

इसके अलावा साल 2020 में आई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ भी रिलीज हुई थी, जो भारतीय वायुसेना अधिकारी और पूर्व हेलीकॉप्टर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है. इस फिल्म उनका किरदार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने निभाया था. ये फिल्म आपको भी जरूर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: काफी पढ़े-लिखे हैं कुमार विश्वास के बेटी-दामाद, एक ही कॉलेज से अग्रता-पवित्र खंडेलवाल ने हासिल की है डिग्री

Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें international womens day bollywood films latest news in Hindi latest entertainment news happy international womens day हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment